रावेंद्र शुक्ला
बोली- दलित-मुस्लिम गठजोड़ के लिए जल्द मायावती से करूंगी मुलाकात
प्रयागराज। योगी आदित्यनाथ के तेवर के आगे अब माफिया की अकड़ ढीली पड़ गई है। पिछले दिनों लखनऊ कोर्ट में पेशी के लिए आए माफिया अतीक अहमद ने पहले योगी की तारीफ की। अब उनकी पत्नी व एआईएम आईएम नेता शाइस्ता परवीन ने योगी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने योगी को हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा तो कहा ही साथ ही साथ सर्व समाज का चेहरा भी बताया। इसी के साथ शाइस्ता परवीन ने यूपी में दलित मुस्लिम गठजोड़ के भी संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वह दलित-मुस्लिम गठजोड़ के लिए जल्द ही बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलेंगी। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी और असदुद्दीन ओवैसी पार्टी की नेता शाइस्ता परवीन ने प्रदेश में दलित-मुस्लिम गठजोड़ के संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि वह मायावती से मुलाकात कर उनसे अगले चुनाव में ओवैसी की पार्टी से गठबंधन करने की अपील करेंगी।शाइस्ता परवीन का कहना है कि उनकी इस बारे में ओवैसी से पहले ही बात हो चुकी है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि वह सीधे तौर पर ओवैसी की दूत बनकर मायावती से नहीं मिलेंगी।