राकेश केसरी
जय श्री राम के उद्गघोष से गुंजायमान हुआ अझुवा ,घोड़ा डीजे की धुन पर बारात हुई रवाना
अझुवा कौशाम्बी आदर्श नगर पंचायत अझुवा में चल रही रामलीला कमेटी द्वारा डीजे घोड़ा सैकड़ो बारातियों के साथ राम बारात शोभायात्रा निकाली गई है नगर वासियों के अनुसार कस्बे में रामलीला कार्यक्रम वर्षों से होता आया है किंतु इस वर्ष जैसा भव्य धार्मिक उत्साह नही देखा गया राम बारात रामलीला स्थल से सजधज भोला चौराहे से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा के पुरानी मंडी नए आवास पर पहुंची जहां बारातियों के लिए नाश्ता पानी की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी
इसके पहले रात्रि में मूसलाधार बारिश होने के कारण रामलीला कार्यक्रम नही हो पाया था जिसे आज मंगलवार दोपहर बाद सीता स्वंयम्बर का सजीव मंचन किया गया जिसे देखने के लिए नगर सहित ग्रामीणांचल के लोग मौजूद रहे श्री राम के धनुष तोड़ते ही मौजूद लोगों के जय श्री राम के नारे से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया इसके बाद पूरे नगर पंचायत में श्री राम बारात निकाली गई बारात भोला चौराहे से लाई मंडी होते हुए वरिष्ठ समाज सेवी राम लीला कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा के दरवाजे पर पहुंची वहाँ बारातियों के लिए जल पान की व्यवस्था की गई थी वहीं पर महिलाओं नेप्रतीकात्मक स्वरूप श्री राम लक्ष्मण सहित ऋषि की पूजा अर्चना की है बारात आगे बढ़ने पर वार्ड नं 12 के सभासद फूलचंद्र केसरवानी ने बारातियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की थी इसी तरह डॉ रामप्रताप केसरवानी,सोनी, विमल पते ने भी स्वल्पाहार की व्यवस्था की थी ऐसे ही आगे बढ़ने पर दराना के पास गुड्डू दराना ने स्वल्पाहार की व्यवस्था कर बारातियों का स्वागत सत्कार किया है जगह जगह प्रभु श्री राम के प्रतीकात्मक स्वरूप की पूजा अर्चना की गयी है
प्रभु श्री राम की बारात शोभायात्रा पूर्व चेयरमैन के आवास पर होते हुए सब्जी मंडी सनई मंडी बड़ा दराना किराना गली होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंची श्री राम बारात शोभायात्रा के दौरान नगर के नर नारियों ने दरवाजे,छतों से फूल बरसायें हैं जिसकी अलौकिक छटा दिखाई दी है !शोभायात्रा के दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ,अन्जनी कुमार पाण्डेय, चंद्रिका प्रसाद अग्रहरी आशीष चक,आकाश केसरवानी अनिल कुमार रमेश प्रसाद केसरवानी रवि वैश्य गुड्डू केसरवानी शंकर लाल केसरवानी संतोष पंडा संजय केसरवानी,श्री मति गंगा देवी, सत्येंद्र कुशवाहा,शिव शक्ति कुशवाहा, शिव प्रताप मौर्य,प्रशांत केसरवानी,अरविंद केसरवानी उर्फ मंजू,मसुरियादीन मौर्य,बृजेन्द्र अग्रहरी जय शिव केसरवानी पंकज मौर्य गुड्डू कुशवाहा,विमल मौर्य, मज्जन अली, अशोक गौतम ,राजू केसरवानी विपिन मोदनवाल नानू रॉय राज कुमार मौर्य सोनू अग्रहरी प्रेम गुप्ता,शिव शक्ति स्वर्णकार प्रेम जायसवाल भैयालाल मौर्य अमरेंद्र स्वर्णकार उदय केसरवानी शिवम केसरवानी पिंटू पाल मंगल केसरवानी आशीष मोदनवाल, ऋषभ केसरवानी सहित हजारों बाराती शामिल रहे!!शोभायात्रा के दौरान अझुवा पुलिस मय हमराहियों के साथ साथ मौजूद रहे!!