मोहम्मद यूसुफ
कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी एवं मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार द्वारा विकास भवन से समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से जनपद कानपुर नगर में बालिका शिक्षा निपुणभारत मिशन पर जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया यह कार्यक्रम जनपद कानपुर नगर में 20 अक्टूबर से लेकर के 22 नवंबर तक 50 स्थानों में आयोजित किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर नगर के 10 ग्रामीण क्षेत्र में 40 स्थानों पर तथा नगर क्षेत्र में 10 स्थानों पर 25 दिनों तक नुक्कड़ नाटकों का आयोजन का प्रदर्शन करते हुए निपुण भारत मिशन की जानकारी दी जाएगी जिले स्तर पर कार्यक्रम का अनुश्रवण जिला समन्वयक बालिका शिक्षा तथा प्रत्येक विकासखंड में आयोजित नुक्कड़ नाटक में बेसिक शिक्षा विभाग का प्रतिनिधित्व संबंधित एआरपी के द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम में विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।