मोहम्मद यूसुफ
कानपुरI मसीह समाज का महत्वपूर्ण ऑल सोल्स डे को लेकर क्रिश्चियन सिमेट्री बोर्ड के सचिव पादरी डायमंड यूसुफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मिला ज्ञात हो कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 2 नवंबर 2022 को ईसाई समुदाय का महत्वपूर्ण पर्व ऑल सोल्स डे है त्योहार से पूर्व क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड के सचिव पादरी डायमंड यूसुफ ने अल्पसंख्यक बोर्ड के हाजी सलीस सर्व धर्म महासभा के महबूब आलम खान के संग पुलिस कमिश्नर से भेंट करते हुए क्रिश्चियन सीमेट्री चुन्नीगंज के अंदर साफ सफाई, पेड़ों की कटाई, छटाई, विद्युत व्यवस्था, पुलिस प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस की संपूर्ण व्यवस्था को सुचारू रूप से कराने की बात कही जिसको प्रशासन द्वारा सभी आवश्यकताओं को संपूर्ण रूप से पूरी कराने की बात कहीं गई जिस पर पुलिस कमिश्नर ने मसीह समाज को आश्वासन दिया कि सभी त्योहारों की तरह आपका त्यौहार भी सकुशल संपन्न कराया जाएगा l प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों सभी धर्म के महत्वपूर्ण त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए कानपुर पुलिस की सराहना की साथ ही पुलिस कमिश्नर को बुके देकर शुभकामनाएं दी।मौजूद लोगों में मुख्य रूप से क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड के सचिव पादरी डायमंड युसूफ मोनिका विलियम, अल्पसंख्यक बोर्ड के हाजी मोहम्मद सलीस,सर्व धर्म महासभा के महामंत्री महबूब आलम खान, राहुल जेम्स, सुमित मेसी आदि रहे l