दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की खबर सामने आई है। रात करीब 3 बजे मॉस्को से दिल्ली आई फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है। रेस्क्यू टीम एयरपोर्ट पहुंच गई है। यात्रियों के सामान की तलाशी ली जा रही है। अधिकारियों ने यात्रियों से सयंम रखने की अपील की गई है।10 दिन पहले ईरान के यात्री विमान में बम की खबर आई थी, जो बाद में अफवाह निकली। दरअसल, विमान में बम की धमकी मिलने के बाद प्लेन के पायलट ने दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत मांगी, लेकिन अळउ ने दिल्ली की जगह जयपुर या चंडीगढ़ जाने को कहा। इसके बाद फ्लाइट ने चीन के ग्वांगझाऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। तलाशी के बाद इसमें कोई बम नहीं मिला।