Showing posts with label Delhi. Show all posts
Showing posts with label Delhi. Show all posts

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव

No comments

Thursday, May 22, 2025

 


भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। इसकी वजह है भारत द्वारा हाल ही में चलाया गया एक सैन्य अभियान, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' कहा गया। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान सीमा के पार आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।

भारतीय सेना के अनुसार, यह ऑपरेशन एक विशेष मिशन था जिसमें उन आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया जो भारत पर हमले की योजना बना रहे थे। सेना का कहना है कि यह कार्रवाई सटीक और सफल रही। देशभर में लोगों ने भारतीय सेना और सरकार की इस कड़ी कार्रवाई की सराहना की है।

वहीं पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन का कड़ा विरोध किया है। पाकिस्तान की सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे हमले दोबारा हुए तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है।

सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कई जगहों पर स्कूल और बाजार एहतियातन बंद कर दिए गए हैं।

इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया सीजफायर (गोलीबारी बंद) का श्रेय उन्हें जाता है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच शांति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

हालांकि, भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से सीधे बातचीत के जरिए शांति की दिशा में कदम बढ़ाया और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी।

फिलहाल, दोनों देशों के बीच माहौल बहुत नाजुक बना हुआ है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह तनाव किसी बड़े टकराव में न बदले। सरकार और सेना स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास — 14 साल के सुनहरे सफर का अंत

No comments

Thursday, May 15, 2025

भारत के दिग्गज बल्लेबाज और सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। इस खबर ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया है।


कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में लिखा

"टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहा है। भारत के लिए सफेद जर्सी पहनकर खेलना मेरे लिए गर्व की बात थी। अब समय आ गया है कि मैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहूं और युवाओं को आगे आने दूं।"

---


विराट कोहली का टेस्ट करियर (2011-2025):


आंकड़े प्रदर्शन


कुल टेस्ट मैच - 123

कुल रन - 9,230

शतक - 30

अर्धशतक - 31

सबसे बड़ा स्कोर 254* नाबाद

कप्तान के रूप में जीत 68 मैचों में 40 जीत



कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उनकी अगुवाई में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास का स्वर्णिम पल था। उन्होंने भारत को नंबर 1 टेस्ट टीम भी बनाया।

---


रिटायरमेंट के कारण:


1. शारीरिक थकान और उम्र का असर — लंबे समय से खेलते हुए शरीर पर दबाव बढ़ा है।

2. निजी जीवन को प्राथमिकता — परिवार और खुद के लिए समय निकालना चाहते हैं।

3. नए खिलाड़ियों के लिए जगह बनाना — कोहली मानते हैं कि अब युवा खिलाड़ियों को आगे लाना जरूरी है।

4. सम्मानजनक विदाई लेना चाहते थे — उन्होंने अपने करियर को संतुष्टि के साथ खत्म करने का फैसला लिया।

---


क्या विराट बाकी क्रिकेट खेलेंगे?


विराट ने अभी सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है।

वे अभी भी वनडे और टी-20 फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे।

2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने की पूरी संभावना है।

इसके अलावा वे IPL में भी खेलते रहेंगे।

---


रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे विराट?


कोहली अब अपने फिटनेस ब्रांड और वेलनेस प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर सकते हैं।

वे आने वाले समय में मेंटोर, कोच या क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में भी भूमिका निभा सकते हैं।

हाल ही में वे धार्मिक यात्रा पर वृंदावन भी गए थे, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे अपने आध्यात्मिक जीवन को भी समय देना चाहते हैं।

---


एक युग का अंत


विराट कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहे हैं। उनकी आक्रामकता, फिटनेस, मेहनत और कप्तानी में जोश ने भारतीय क्रिकेट को एक नई पहचान दी। कोहली का टेस्ट करियर खत्म हुआ है, लेकिन उनके योगदान को क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल पाएंगे।



साकेत कोर्ट में सनसनीखेज वारदात: गवाही के लिए आई महिला को मारी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती

No comments

Friday, April 21, 2023



नई दिल्ली। साकेत कोर्ट में गवाही के लिए आई महिला को एक के बाद एक चार गोलियां मारी गई हैं। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद सारे वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। राजधानी दिल्ली की कोर्ट भी अब सुरक्षित नहीं है। शुक्रवार सुबह साकेत कोर्ट में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। साकेत कोर्ट में सुबह एक महिला को गोली मार दी गई। महिला को गवाही के लिए कोर्ट लाया गया था। एनएससी थाना अध्यक्ष ने महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद सारे वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला को एक के बाद एक चार गोली मारी गई हैं।

रोहिणी कोर्ट में चली थीं ताबड़तोड़ गोलियां

इससे पहले पिछले साल रोहिणी कोर्ट में घुसकर भरी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। कोर्ट में वकील की ड्रेस पहने हुए दो शख्स आए और उन्होंने गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थीं। टिल्लू गिरोह के शूटरों ने जितेंद्र गोगी की हत्या की थी। इसमें पुलिस ने दोनों शूटरों को मार गिराया था। कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इस पेशी के दौरान वकील की ड्रेस पहने हुए दो लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में स्पेशल सेल की तरफ से भी गोलियां चलाई गईं, जिसमें दोनों हमलावरों की मौत हो गई। इस तरह वारदात में गैंगस्टर गोगी समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जितेंद्र को वर्ष 2020 में गिरफ्तार किया था। काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने उसे गुरुग्राम से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था।


57,ए: सैक्टर-14 में विभिन्न पार्कों में जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ करवाते विधायक नरेंद्र गुप्ता साथ में सैक्टरवासी

No comments

Sunday, February 19, 2023



मोहित श्रीवास्तव

सैक्टर-14 के लोगों से रूबरू हुए विधायक नरेंद्र गुप्ता

दो पार्कों के जीर्णोद्धार कार्य का किया शुभारंभ

फरीदाबाद, 18 फरवरी): विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता सैक्टर-14 के निवासियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही विधायक नरेंद्र गुप्ता ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी लोगों को जानकारी सांझा की। इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने म. नं. 592 व 430 के समीप वाले दो पार्कों के जीर्णोद्धार कार्य का भी नारियल फुड़वाकर शुभारंभ करवाया। इस मौके सैक्टर के 598  मकान वाली पॉकेट के निवासियों ने समस्या रखते हुए कहा कि उनके पार्क में दीवार जर्जर हो चुकी हैं तथा ओपन  जिम की हालत भी काफी खराब है जिसके कारण जिम करने वाले लोग अक्सर चोटिल हो जाते हैं। इसके अलावा फुटपाथ सहित अन्य समस्याओं से विधायक नरेंद्र गुप्ता को रूबरू करवाया। इस  पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य शुरु कर दिया गया है तथा सभी समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने विधायक नरेंद्र गुप्ता का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा अजरौंदा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी, आरडब्लयूए के प्रधान वीरेंद्र मखीजा, प्रधान सेवक आरएस गांधी, जनरल सेकेटरी राकेश सिंगला, वरिष्ठ उद्योगपति व समाजसेवी योगेश गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, धर्म सिंह, अनुपम मिश्रा, बीडी माथुर, अनिल अरोड़ा, नरेश शर्मा, कमल कापरी, प्रिया चंदा, मुनेष चौधरी आदि मौजूद रहे। इसके बाद विधायक नरेंद्र गुप्ता सैक्टर के मकान नंबर 430 के नजदीक पार्क में स्थानीय लोगों से रूबरू हुए। इस अवसर पर आरएस गांधी, वीरेंद्र मखीजा, राकेश सिंगला, सहित राकेश गुप्ता, बीडी गुप्ता, अनिल अरोड़ा, वीरेंद्र चक्रवर्ती, आशु मेहरा, रुपिंदर कौर, अर्नव भनौट, वीरेंद्र सिंह, नरेश शर्मा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में बिना किसी पक्षपात के विकास कार्य हो रहे हैंै। उन्होंने कहा कि विधानसभा की मुख्य सडक़ों का निर्माण इस तरह से करवाया गया है ताकि आने वाले कई सालों तक लोगों को टूटी सडक़ों की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। वहीं उन्होंने आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की समस्या को लेकर भी अभी से ही इंतजाम करने की बात कही। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने कम्युनिटी सेंटर सहित अन्य समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। जिस पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आश्वासन दिया कि उनका शीघ्र यथासंभव समाधान किया जाएगा।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के मानस पुत्र केशव पंडित बने पुलिस विभाग एव पुलिस परिवार कल्याण संघ के संरक्षक

No comments

Monday, January 16, 2023



नई दिल्ली : नेताजी सुभाषचंद्र को अपना मानस पिता मानने बाले नेताजी के मानस पुत्र केशव पंडित को पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर पटवा जी ने संरक्षक मनोनीत किया है | केशव पंडित बचपन से ही नेताजी के विचारों से प्रभावित होकर उन्हें भगवान मानने लगे | और अपने मानस पिता के रूप में आज तक भगवन से पहले उनकी पूजा करते हैं | उनके विचारों को आगे बढाने का फैसला ले लिया जिसे वो आजीवन निभाने के लिए संकल्पित है | केशव पंडित कहना है की आजादी का 75वां स्वर्णिम उत्सव मना रहे हैं परन्तु 78 वर्षों से हमारे मित्र देश जापान में आज तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की अस्थियाँ इन्तजार कर रही हैं | उन्हें भारत सरकार जल्द देश में लाये और उनकी अस्थियों का DNA करवाया जाये | माता एमिली शेंकल को और नेताजी सुभाषचंद्र बोस को भारत रत्न दिया जाए | क्योंकि देश की आजादी में सिर्फ नेताजी सुभाषचंद्र का ही योगदान नहीं बल्कि उनके परिवार का भी बहुत बड़ा त्याग शामिल है | देश की आजादी में महान माता नेताजी सुभाषचंद्र बोस की धर्म पत्नी एमिली शेंकल की पूरी जवानी शामिल है | बेटी अनीता बोस जो पैदा होने से अब तक पिता के लिए तरसी है उसका पूरा बचपना देश की इस आजादी में शामिल है | इसलिए देश को फिर से नेताजी को पढना होगा लिखना होगा सीखना होगा |

दिल्ली सरकार 2025 तक यमुना की सफाई के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही: मनीष सिसोदिया

No comments

Saturday, November 5, 2022



नई दिल्ली दिल्ली सरकार 2025 तक यमुना की सफाई के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोंडली स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और ह्यगाद उपचार संयंत्रह्ण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को 45 एमडीजी क्षमता वाले एसटीपी को आधुनिक तकनीक से अपग्रेड कर सीवेज के पानी को बेहतर तरीके से शोधित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तय समय में इस काम को पूरा करने का निर्देश दिया है। साथ ही देरी होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के विभिन्न इलाकों में विभिन्न वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने व यमुना की सफाई को लेकर चरणबद्ध तरीके से काम कर रही है। सरकार ने यमुना नदी को 2025 साल में पूरा साफ करने का लक्ष्य रखा है। यमुना तक साफ पानी पहुंचे इसी कड़ी में कोंडली में 45 एमडीजी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड किया जाएगा।

अधिकारियों को फटकार : 

उपमुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान लापरवाही को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही एक सप्ताह में प्लान आॅफ एक्शन देने का निर्देश दिया है। साथ ही कंपनी पर जुमार्ना लगाने का भी निर्देश दिया है। कोंडली में मौजूदा 45 एमडीजी क्षमता वाले एसटीपी में बीओडी/टीएसएस को 20/30 मिलीग्राम प्रति लीटर के हिसाब से सीवर के पानी को उपचारित करने के लिए डिजाइन किया गया था। 

रोजाना 200 टन गाद किया जा रहा उपचारित : 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस संयंत्र की रोजाना 200 टन गाद (कीचड़) उपचार करने की क्षमता है। गाद उपचार संयंत्र गर्म हवा के आॅक्सीडाइजेशन की तकनीक पर आधारित है, जिसमें गर्म हवा का उपयोग करके गाद को सुखाया जाता है और बायोचार में परिवर्तित किया जाता है।

वादों के बाद भी नदी की सफाई नहीं : बिधूड़ी

यमुना की सफाई को लेकर दिल्ली सरकार के दावे पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि वादों के बाद भी दिल्ली सरकार यमुना को साफ नहीं कर पाई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2013, 2015 और 2020 चुनाव में दावा किया था कि यमुना को साफ कर उसमें डुबकी लगवाऊंगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर प्रतिदिन 768 मीलियन गैलन सीवेज उत्पन्न होता है लेकिन उनमें से सिर्फ 34 मीलियन गैलन सीवेज का ही ट्रीटमेंट किया जाता है बाकी पिछले आठ साल बीतने के बाद भी सीधे यमुना में गिरते हैं। 

मॉस्को से दिल्ली आई फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप

No comments

Friday, October 14, 2022



दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की खबर सामने आई है। रात करीब 3 बजे मॉस्को से दिल्ली आई फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है। रेस्क्यू टीम एयरपोर्ट पहुंच गई है। यात्रियों के सामान की तलाशी ली जा रही है। अधिकारियों ने यात्रियों से सयंम रखने की अपील की गई है।10 दिन पहले ईरान के यात्री विमान में बम की खबर आई थी, जो बाद में अफवाह निकली। दरअसल, विमान में बम की धमकी मिलने के बाद प्लेन के पायलट ने दिल्ली में लैंडिंग की इजाजत मांगी, लेकिन अळउ ने दिल्ली की जगह जयपुर या चंडीगढ़ जाने को कहा। इसके बाद फ्लाइट ने चीन के ग्वांगझाऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। तलाशी के बाद इसमें कोई बम नहीं मिला।

पुलिस विभाग में शर्मनाक मामला : मनपसंद ड्यूटी लगाने के बदले संबंध बनाओ

No comments

Wednesday, October 12, 2022



महिला पुलिस कर्मियों के खत से आया भूचाल

नई दिल्ली। दक्षिण जिला स्थित फतेहपुर बेरी थाने के महिला स्टाफ ने अपने ही थाने के चिट्ठा मुंशी (थाने में स्टाफ की ड्यूटी लगाने वाला पुलिस अधिकारी) गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला स्टाफ का आरोप है कि मनपसंद ड्यूटी लगाने के बदले थाने का चिट्ठा मुंशी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। ऐसा न करने वाली महिला स्टाफ को परेशान करने के लिए उनकी छुट्टी अस्वीकार करने के अलावा उनके साथ बदसलूकी की जाती है। यही नहीं आरोपी कैश व गिफ्ट लेकर भी मनपसंद ड्यूटी लगा रहा है। थाने की महिला पुलिस कर्मियों ने एकजुट होकर दिल्ली पुलिस आयुक्त व विजिलेंस के विशेष आयुक्त को लिखित में शिकायत दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए विभागीय जांच की बात की है। दिल्ली पुलिस आयुक्त को दी गई शिकायत में महिला स्टाफ ने आरोप लगाया है कि थाने में तैनात चिट्ठा मुंशी हवलदार है।

 वह पिछले काफी समय से अफसरों का विश्वास जीतकर चिट्ठा मुंशी बना हुआ है। आरोपी महिला स्टाफ से गंदी-गंदी बातें करने के अलावा उन पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है। वह खुलेआम कहता है कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई तो न तो छुट्टी मिलेगी और ड्यूटी भी ऐसी जगह लगाई जाएगी कि वह याद करेंगी।  कुछ महिला स्टाफ से वह नकद रुपये और गिफ्ट की मांग करता है। वरिष्ठ अधिकारियों से पहले भी इस संबंध में शिकायत की गई। मामले की जांच को आरोपी ने अपने प्रभाव से हमेशा प्रभावित किया। कभी भी जांच सही नहीं होने दी। वह खुलेआम कहता है कि पुलिस महकमे में महिलाओं की नहीं चलने वाली। पुलिस पुरुष प्रधान है। चिट्ठा मुंशी पर शराब पीकर महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्व पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने एक आदेश जारी कर कहा था कि चिट्ठा मुंशी किसी भी थाने में छह माह से ज्यादा समय के लिए नहीं रहेगा। इसके अलावा एएसआई या उससे ऊंचे पद का अधिकारी ही चिट्ठा मुंशी तैनात किया जाएगा। यहां फतेहपुर बेरी थाने में इस आदेश का खुलेआम उल्लंघन हो रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार 19 सितंबर को दी गई शिकायत की विजिलेंस उपायुक्त के अलावा जिला पुलिस उपायुक्त भी जांच कर रहे हैं।

दिल्ली सरकार ने लगाया पटाखों पर बैन!

No comments

Wednesday, September 7, 2022



उत्पादन, बिक्री, भंडारण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

नयी दिल्ली। दिवाली और दशहरे से पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में अगले साल 1 जनवरी तक पटाखों की आॅनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बयान में कहा कि प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा, दिल्ली की जनता को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए साल 2021 की तरह इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक है, ताकि लोगों की जीवन बचाया जा सकता है। इस बार दिल्ली में पटाखों की आॅनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी रोक रहेगी। यह प्रतिबंध एक जनवरी 2023 तक लागू रहेगा। प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर एक कार्य योजना तैयार की जाएगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों के उत्पादन, बिक्री, भंडारण व इस्तेमाल पर एक जनवरी 2023 तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि पटाखों की आॅनलाइन बिक्री पर भी यह प्रतिबंध लागू होता है। राय ने ट्वीट किया, ह्यह्य दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, ताकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। उन्होंने कहा, इस बार दिल्ली में पटाखों की आॅनलाइन बिक्री/डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध एक जनवरी 2023 तक लागू रहेगा। प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति) और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी। दिल्ली सरकार ने पिछले साल भी 28 सितंबर से एक जनवरी 2022 तक राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री और उनके इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। पटाख जलाने से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए शहर की सरकार ने पटाखे नहीं दिए जलाओ अभियान भी शुरू किया था। पटाखों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों और विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी।

आप सरकार की मुसीबतें बढ़ी, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस किया दर्ज, 30 जगहों पर छापेमारी

No comments

Tuesday, September 6, 2022



नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने शराब नीति पर मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही है. अब ईडी ने मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है.  फिलहाल 30 जगहों पर छापेमारी की खबरें भी आ रही है।

देशभर से धीरे-धीरे लुप्त हो रही कांग्रेस और दुनिया से कम्युनिस्ट पार्टी: शाह

No comments

Sunday, September 4, 2022



तिरुवनंतपुरम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तिरुवनंतपुरम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एससी सम्मेलन को संबोधित करते हुए ग्रैंड ओल्ड पार्टी 'कांग्रेस' पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देशभर से कांग्रेस धीरे-धीरे लुप्त हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने नौसेना के नए निशान का भी जिक्र किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं केरल के तमाम भाजपा के कार्यकतार्ओं से कहना आया हूं कि वह दिन दूर नहीं है जब केरल में भी कमल के निशान का झंडा फहरने वाला है। पूरे देशभर से कांग्रेस धीरे-धीरे जनमानस से लुप्त हो रही है और पूरी दुनिया से कम्युनिस्ट पार्टी लुप्त हो रही है। केरल में महज मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा का राजनीतिक भविष्य है। हमारे कार्यकतार्ओं को इस बात को मन में स्थान देकर पुरुषार्थ करने की जरूरत है। इसी बीच उन्होंने आईएनएस विक्रांत का जिक्र किया और कहा कि नौसेना को गुलामी की सभी निशानियों को पीछे छोड़कर अपनी वैभवशाली संस्कृति को गर्व करने वाले शिवाजी महाराज के राजचिह्न से संस्कारित एक नया निशान भी मोदी जी ने देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं केरल भाजपा के सभी कार्यकतार्ओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं क्योंकि पूरे देशभर में काम करने के लिए राष्ट्रभक्ति चाहिए लेकिन केरल में काम करने के लिए राष्ट्रभक्ति, बलिदान की ताकत और बहादुरी तीनों चाहिए। अमित शाह ने कहा कि 2014 में जब देश की महान जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिया।  उस वक्त मोदी जी पहली बार सांसद बने और प्रधानमंत्री भी बने, जब वो संसद गए थे तो उन्होंने संसद की सीढ़ियों को माथे से लगाकर उन्होंने कहा था कि यह भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार दलित सरकार दलितों की, पिछड़ों की, गरीबों की सरकार है।

चुनौतियों से निपटने में आईआईटी से काफी अपेक्षा: राष्ट्रपति

No comments

Saturday, September 3, 2022



नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईआईटी की गाथा को स्वतंत्रत भारत की कहानी बताते हुए शनिवार को कहा कि आने वाले समय में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों से जलवायु परिवर्तन, जीवाश्म ईंधन, सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने में योगदान की अपेक्षा हैं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, आईआईटी राष्ट्र का गौरव रहे हैं और उनकी कहानी स्वतंत्र भारत की कहानी है। उन्होंने कहा कि भारत के पास प्रतिभाओं का बड़ा भंडार हैं जिनका पूर्ण रूप से अभी तक उपयोग नहीं किया गया है। इस दिशा में आईआईटी की महत्वपूर्ण भूमिका है।  

मुर्मू ने कहा कि आईआईटी, दिल्ली ने समाज से जुड़े मुद्दों के प्रति हमेशा अतिरिक्त संवेदनशीलता दिखायी है और कोविड-19 महामारी के प्रथम चरण में संस्थान द्वारा रैपिड एंटीजेन किट, फेस मास्क आदि विकसित किया गया था। उन्होंने कि महामारी के दौरान आईआईटी, दिल्ली का योगदान इस बात का उदाहरण है कि स्वास्थ सुरक्षा के विषय में अकादमिक संस्थान किस प्रकार से योगदान दे सकते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि देश की जनसंख्या अधिक होने के मद्देनजर भविष्य के लिए नीतियां महत्वपूर्ण हैं क्योंकि तभी आबादी का लाभ उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ह्यह्यहमें अपने संस्थानों को नये तरह के अध्ययन के ढांचे, व्यवस्था एवं पाठ्य सामग्रियों से लैस करने की जरूरत है ताकि इन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा सके। मुर्मू ने कहा कि आईआईटी, दिल्ली बड़े पैमाने पर अनुसंधान एवं विकास तथा नवाचार में योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा, हम वर्ष 2047 का उल्लेख करते हैं तब जलवायु परिवर्तन हमारे समक्ष गंभीर चुनौती बन कर आ रहा है और एक विकासशील देश होने के नाते हमारे अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव पड़ता है।ह्णह्ण उन्होंने जीवाश्म ईंधन का जिक्र करते हुए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व को रेखांकित किया। राष्ट्रपति ने कहा कि देश को सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने के लिये आईआईटी से काफी अपेक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर भारत की बेहतर होती स्थिति में आईआईटी का बड़ा योगदान है।

ईडी का पेटीएम, रेजरपे और कैश फ्री के ठिकानों पर छापा, 17 करोड़ रुपये जब्त

No comments



प्रवर्तन निदेशालय ने चाइनीज लोन ऐप मामले में यह कार्रवाई की

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चीनी लोन ऐप मामले में आॅनलाइन भुगतान गेटवे कंपनियों और उनके ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की टीम ने आॅनलाइन पेमेंट गेटवे रेजरपे, पेटीएम और कैश फ्री के परिसरों पर छापा मारा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ईडी की टीम ये छापेमारी चाइनीज लोन ऐप केस से जुड़े मामलों में कर रही है। मामला चीनी लोगों द्वारा कंट्रोल्ड ह्यअवैधह्ण इंस्टेंट स्मार्टफोन बेस्ड लोन से जुड़ा है। ईडी के मुताबिक शुक्रवार को बेंगलुरु के छह ठिकानों पर छापेमारी से शुरूआत की गई, जो शनिवार को भी जारी है। जांच अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान मर्चेंट आईडी और चीन के लोगों की ओर से नियंत्रित संस्थाओं के बैंक अकाउंट्स में रखे 17 करोड़ रुपये जब्त किये हैं।

प्रवर्तन निदेशालय पीएमएल एक्ट 2002 के तहत कर्नाटक के बेंगलुरु सहित छह ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एजेंसी के मुताबिक ये छापेमारी आॅनलाइन पेमेंट गेटवे कंपनियों रेजरपे, पेटीएम और कैशफ्री के ठिकानों पर अभी चल रही है, जो चीनी व्यक्तियों द्वारा ह्यअवैधह्ण तत्काल स्मार्टफोन-आधारित ऋण ह्यनियंत्रितह्ण के खिलाफ है। एजेंसी ने इस छापेमारी के दौरान मर्चेंट आईडी और चीन के लोगों की ओर से नियंत्रित संस्थाओं के बैंक खातों में रखे गए 17 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।

उल्लेखनीय है कि इन संस्थाओं के काम करने का तरीका यह है कि वे भारतीय नागरिकों के जाली दस्तावेजों का उपयोग कर उन्हें डमी निदेशक बनाकर अवैध आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। ईडी ने कहा है कि इन संस्थाओं को चीन के लोगों की ओर से नियंत्रित किया जाता है।


समुद्र में तैरता छोटा शहर जैसा है स्वदेशी विमान वाहक पोत विक्रांत

No comments

Friday, September 2, 2022




विमानवाहक में नवीनतम चिकित्सा उपकरण सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक मेडिकल कॉम्प्लेक्स

चालक दल के लगभग 1600 सदस्यों के लिए डिजाइन किए गए जहाज में लगभग 2200 कंपार्टमेंट

नई दिल्ली। नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ देश का पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत विक्रांत समुद्र में तैरता छोटा शहर जैसा है। लगभग दो फुटबॉल मैदान के बराबर इस युद्धपोत में लगभग 2200 कंपार्टमेंट हैं, जिन्हें चालक दल के लगभग 1600 सदस्यों के लिए डिजाइन किया गया है। विमानवाहक में नवीनतम चिकित्सा उपकरण सुविधाओं के साथ 16 बेड का अत्याधुनिक मेडिकल कॉम्प्लेक्स भी है। विक्रांतह् की कमीशनिंग न केवल देश की रक्षा तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है, बल्कि 1971 के युद्ध के दौरान हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदानों को भी विनम्र श्रद्धांजलि है। विक्रांत का अर्थ है विजयी और वीर। प्रतिष्ठित आईएसी की नींव अप्रैल, 2005 में सेरेमोनियल स्टील कटिंग समारोह के साथ मजबूती से रखी गई थी। इसके बाद जहाज के हल के निर्माण का काम आगे बढ़ाया गया और फरवरी, 2009 में जहाज की कील-लेइंग की गई। जहाज निर्माण का पहला चरण अगस्त, 2013 में जहाज की सफल लॉन्चिंग के साथ पूरा हुआ।

जहाज में लगभग 2200 कंपार्टमेंट हैं, जिन्हें चालक दल के लगभग 1600 सदस्यों के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें महिला अधिकारियों और नाविकों के लिए विशेष केबिन शामिल हैं। विमानवाहक में नवीनतम चिकित्सा उपकरण सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक मेडिकल कॉम्प्लेक्स हैं जिसमें प्रमुख मॉड्यूलर आॅपेरशन थिएटर, आपातकालीन मॉड्यूलर आॅपेरशन थिएटर, फिजियोथेरेपी क्लिनिक, आईसीयू, प्रयोगशालाएं, सीटी स्कैनर, एक्स-रे मशीन, डेंटल कॉम्प्लेक्स, आइसोलेशन वार्ड और टेलीमेडिसिन सुविधाएं आदि शामिल हैं।

समुद्री परीक्षणों के दौरान जहाज के संचालन की विभिन्न स्थितियों के लिए युद्धाभ्यास परीक्षण, मुख्य प्रणोदन, बिजली उत्पादन और वितरण (पीजीडी), जहाज की नेविगेशन और संचार प्रणाली, प्रणोदन मशीनरी का परीक्षण, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सुइट्स, डेक मशीनरी, जीवन रक्षक उपकरण, अधिकांश उपकरणों, प्रणालियों के एकीकृत परीक्षण और अन्य सहायक उपकरणों के परीक्षण समेत जहाज के प्रदर्शन के अनेक आयाम शामिल हैं, इन सभी परीक्षणों ने भारतीय नौसेना की टीमों एवं चालक दल को संतुष्ट किया है।

एयरक्राफ्ट कैरियर के निर्माण का अनुभव रखने वाले अन्य उन्नत देशों द्वारा अपनाई जा रही प्रचलित प्रथाओं के अनुरूप, फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट के डेक इंटीग्रेशन ट्रायल और एविएशन फैसिलिटी कॉम्प्लेक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। फ्लाइट सेफ्टी समेत जहाज का आॅपरेशनल कमांड एवं कंट्रोल नौसेना के पास होगा। ह्यविक्रांतह्ण के पास बड़ी संख्या में स्वदेशी उपकरण और मशीनरी हैं, जिसमें देश के प्रमुख औद्योगिक घराने जैसे बीईएल, भेल, जीआरएसई, केल्ट्रॉन, किर्लोस्कर, एलएंडटी, वार्टसिला इंडिया आदि के साथ-साथ 100 से अधिक एमएसएमई शामिल हैं।

स्वदेशीकरण के प्रयासों से सहायक उद्योगों का विकास हुआ है, इसके अलावा 2000 सीएसएल कर्मियों और सहायक उद्योगों में लगभग 13000 कर्मचारियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं और इस प्रकार देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला है। स्वदेशी विमान वाहक के निर्माण में नौसेना, डीआरडीओ और सेल के बीच साझेदारी ने देश को युद्धपोत स्टील के संबंध में आत्मनिर्भर बनने में सक्षम बनाया है। परियोजना की स्वदेशी सामग्री लगभग 76 प्रतिशत है। एयरक्राफ्ट कैरियर का स्वदेशी निर्माण ह्आत्मनिर्भर भारतह् और ह्मेक इन इंडियाह् पहल के लिए देश के प्रयासों का एक शानदार उदाहरण है।विक्रांतह् का नौसेना में शामिल होना राष्ट्र के लिए एक गर्व और ऐतिहासिक क्षण है, जो हिंद महासागर में समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में क्षमता निर्माण करने में देश के उत्साह का एक सच्चा प्रमाण है। यह युद्धपोत क्षेत्र में शांति और स्थिरता की दिशा में योगदान करने के लिए भारतीय नौसेना की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा। ह्यविक्रांतह्ण की कमीशनिंग न केवल देश की रक्षा तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है, बल्कि 1971 के युद्ध के दौरान हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदानों को भी विनम्र श्रद्धांजलि है।

नौसेना को मिला पहला अपना स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत

No comments


नई दिल्ली। नौसेना को शुक्रवार को अपना पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर कठर विक्रांत मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि शिपयार्ड में करीब डेढ़ घंटे चली कमिशनिंग सेरेमनी में ये एयरक्राफ्ट कैरियर नेवी को सौंपा। साथ ही एक और बड़ा बदलाव हुआ। नेवी को नया नौसेना ध्वज सौंपा गया। इसमें से अंग्रेजों की निशानी क्रॉस का लाल निशान हटा दिया गया है। अब इसमें तिरंगा और अशोक चिह्न है, जिसे ढट मोदी ने महाराज शिवाजी को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ये भारतीयों के लिए गर्व का मौका है। ये भारत की प्रतिभा का उदाहरण है। ये सशक्त भारत की शक्तिशाली तस्वीर है। ये अमृत महोत्सव का अतुलनीय अमृत है। ये बताता है कि ठान लो तो कुछ भी असंभव नहीं है। हम आज नए सूर्य के उदय के साक्षी बन रहे हैं। इसमें जितनी बिजली पैदा होती है। उससे 5 हजार घरों को रोशन किया जा सकता है। ये दो फुटबॉल ग्राउंड के बराबर है। केबल और वायर कोच्चि से शुरू होकर काशी तक पहुंच सकते हैं। ये जटिलता हमारे इंजीनियर्स की जीवटता का उदाहरण हैं। मोदी ने कहा- शिवाजी की समुद्री ताकत से दुश्मन कांपते थे। आज मैं नौ सेना नया ध्वज छत्रपति वीर शिवाजी महाराज को समर्पित करता हूं। ये नया ध्वज नौसेना के बल और आत्मसम्मान को बल देगा। अब तक नौसेना के झंडे पर गुलामी की तस्वीर थी। इस तस्वीर को हमने हटा दिया है। मोदी ने कहा- विक्रांत विशाल है, ये खास है, ये गौरवमयी है। ये केवल वारशिप नहीं है। ये 21वीं सदी के भारत के कठिन परिश्रम, कौशल और कर्मठता का सबूत है। आज भारत उन देशों की सूची में शामिल हो गया है, जो अपनी तकनीक से ऐसे बड़े जहाज बना सकते हैं। आज कठर विक्रांत ने भारतीयों को नए भरोसे से भर दिया है। इंडियन नेवी को शुक्रवार को नया नौसेना ध्वज यानी निशान मिला। इसमें पहले लाल क्रॉस का निशान होता था। इसे हटा दिया गया है। अब बाईं ओर तिरंगा और दाईं ओर अशोक चक्र का चिह्न है। इसके नीचे लिखा है- शं नो वरुण: यानी वरुण हमारे लिए शुभ हों। पहले नौसेना के झंडे पर लाल क्रॉस का निशान होता था। ये सेंट जॉर्ज क्रॉस था, जो अंग्रेजों के झंडे यूनियन जैक का हिस्सा था। सेंट जॉर्ज क्रॉस ईसाई संत और योद्धा की निशानी थी।

प्रधानमंत्री आज देश को सौंपेगे आईएनएस विक्रांत

No comments



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देश का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर कठर विक्रांत नेवी को सौंपेंगे। मोदी साढ़े नौ बजे कोच्चि स्थित कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में पहुंचे। यहां उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। मोदी ने यहां नेवी के नए नौसेना ध्वज का भी अनावरण किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन मौजूद थे। मोेदी ने कहा कि इस एयरक्राफ्ट कैरियर को बनाने वाले इंजीनियर्स की तारीफ की और कहा- इस शिप में जितने केबल और वायर हैं, वो कोच्चि से काशी तक पहुंच सकते हैं।

ये सशक्त भारत की शक्तिशाली तस्वीर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये भारतीयों के लिए गर्व का मौका है। ये भारत की प्रतिभा का उदाहरण है। ये सशक्त भारत की शक्तिशाली तस्वीर है। ये अमृत महोत्सव का अतुलनीय अमृत है। ये बताता है कि ठान लो तो कुछ भी असंभव नहीं है। हम आज नए सूर्य के उदय के साक्षी बन रहे हैं। इसमें जितनी बिजली पैदा होती है। उससे 5 हजार घरों को रोशन किया जा सकता है। ये दो फुटबॉल ग्राउंड के बराबर है। केबल और वायर कोच्चि से शुरू होकर काशी तक पहुंच सकते हैं। ये जटिलता हमारे इंजीनियर्स की जीवटता का उदाहरण हैं।

20 मिग-29 फाइटर जेट्स ले जाने में सक्षम आईएनएस विक्रांत

आईएनएस विक्रांत देश में निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत है। ये एयरक्राफ्ट कैरियर 20 मिग-29 फाइटर जेट्स ले जाने में सक्षम है। इसकी लागत करीब 20 हजार करोड़ रुपए है। 1971 की जंग में कठर विक्रांत ने अपने सीहॉक लड़ाकू विमानों से बांग्लादेश के चिटगांव, कॉक्स बाजार और खुलना में दुश्मन के ठिकानों को तबाह किया था।

स्वदेशी एलसीए मार्क-2 लड़ाकू विमान प्रोजेक्ट को मंजूरी, 2023 में भरेगा पहली उड़ान

No comments



नई दिल्ली। दुनिया के सबसे हल्के लड़ाकू विमानों में शुमार लाइट कांबैट एयरक्राफ्ट मार्क-2 (एलसीए) के अगले साल 2023 के अंत में पहली उड़ान भरने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने एलसीए एमके-2 लड़ाकू विमान विकास परियोजना को मंजूरी दे दी है। सरकार की इस मंजूरी से उन्नत 17.5-टन एकल-इंजन विमान विकसित करने का मार्ग प्रशस्त होगा। नए विमानों का विकास 2027 तक पूरा होगा। इसके बाद तेजस डिफेंसिव एयरक्राफ्ट का तमगा खोकर अटैक करने वाले लड़ाकू विमानों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति ने स्वदेशी लड़ाकू विमान विकसित करने के लिए की जा रही पहलों को बढ़ावा देने के लिए एलसीए मार्क-2 लड़ाकू विमान के प्रोटोटाइप विकास को मंजूरी दे दी, जो वायु सेना में मिराज 2000, जगुआर और मिग-29 लड़ाकू विमानों की जगह लेगा। एलसीए मार्क-2 का प्रोटोटाइप वर्जन अगले साल 2023 के अंत में पहली उड़ान भरेगा। व्यापक उड़ान परीक्षणों के बाद यह परियोजना वर्ष 2027 तक पूरी होगी। सरकार ने यह भी मंजूरी दे दी है कि विमान में इस्तेमाल होने वाले इंजन प्रारंभिक विकास चरण के बाद मेड इन इंडिया होने चाहिए। वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए) के प्रमुख गिरीश देवधर के मुताबिक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) विमान को जीई-414 इंजन के साथ विकसित करेगा जो जीई-404 का उन्नत संस्करण है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को आॅर्डर किये गए 83 एलसीए मार्क-1 में जीई-404 इंजन लगाया गया है। टू फ्रंट वार की तैयारियां कर रही वायुसेना को एचएएल स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके-1ए की आपूर्ति 2023 से शुरू करेगा और 2027 तक सभी विमान वायुसेना को मिल जाएंगे। इसी तरह 40 तेजस एमके-1 विमानों की भी आपूर्ति 2023 के मध्य तक पूरी की जाएगी।

एचएएल के मुताबिक तेजस मार्क-2 की गति मैक 2 यानी 3457 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसकी मारक रेंज 2500 किलोमीटर होगी। यह 56 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है। इसमें 23 मिलीमीटर की जीएसएच-23 गन होगी। साथ ही इसमें हवा से हवा में मार करने वाली सात मिसाइलें, हवा से जमीन पर मार करने वाली चार मिसाइलें, एक एंटी रेडिएशन मिसाइल, पांच बम लगाए जा सकते हैं। तेजस मार्क-2 में ब्रह्मोस-एनजी मिसाइल भी लगाई जा सकती है। इसके अलावा निर्भय, स्टॉर्म शैडो, अस्त्र, मीटियोर, असराम और क्रिस्टल मेज जैसी मिसाइलें भी लगाई जा सकती हैं।

तेजस फाइटर के जनक चीफ डिजाइनर डॉ. कोटा हरिनारायण ने बताया कि इस विमान में प्रीसिशन गाइडेड बम, लेजर गाइडेड बम, क्लस्टर बम, अनगाइडेड बम और स्वार्म बम लगाए जा सकते हैं। तेजस का दूसरा पार्ट दोगुनी शक्ति के साथ दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगा। नई पीढ़ी के एयरक्राफ्ट में मिसाइलों को लगाने की क्षमता दोगुना तक बढ़ाई गई है। पहले 4 टन युद्धक सामग्री ही ले जा सकते थे लेकिन अब 7 टन तक क्षमता बढ़ा दी गई है। नए तेजस में 9 के बजाए 11 हार्ड प्वाइंट्स लगाए गए हैं। इसके विंग तेजस की तुलना में 30 सेंटीमीटर बड़े हैं। विंग्स के आगे दोनों ओर कनॉट दिए गए हैं, जिससे दुश्मन के अटैक से बचाएगा।

उन्होंने बताया कि इसमें मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम लगाया गया है। इसलिए पीछे से मिसाइल अटैक होने पर विमान बैक साइड में इतना घना धुआं छोड़ देगा कि दुश्मन की मिसाइल कंफ्यूज होकर निशाने से चूक जाएगी। तेजस मार्क-2 के कॉकपिट में वाइस कमांड भी दिया गया है, ताकि पायलट को बटन पुश करने का समय न होने पर वह आवाज देकर ही मिसाइल अटैक कर सकता है। इस तरह के अटैक में राफेल फाइटर प्लेन से ज्यादा प्रभावी होगा। सबसे बड़ी बात ये है कि तेजस का नया वर्जन मार्क-2 वायु सेना में मिग-29, जगुआर और मिराज फाइटर प्लेन की जगह लेगा। 


भ्रष्टाचारियों को बचाने वालों से रहना होगा सतर्क : प्रधानमंत्री

No comments



कोच्चि/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को भ्रष्टाचार को देश के युवाओं की आकांक्षाओं के रास्ते की सबसे बड़ी बाधा करार देते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल इसे संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने देशवासियों को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त आ गया है।

कोच्चि में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो रही है, देश की राजनीति में नया धुव्रीकरण भी शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को बचाने वालों से देश और केरल के लोगों को सतर्क रहना होगा। प्रधानमंत्री ने ओणम के मौके पर केरल प्रवास को अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए भाजपा की सरकार बड़े संकल्पों को सिद्धि में बदल रही है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृतकाल, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर काम करने का है और इसमें केरल के परिश्रमी लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है। मोदी ने कहा कि देशभर में जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां विकास की रफ्तार तेज है। इसकी वजह है केंद्र और राज्य में डबल इंजन वाली सरकार। 

यही सरकार केरल के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता देश के हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना और आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि सरकार देश के हर गरीब को पक्का घर देने का अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केरल के गरीबों के लिए भी लगभग दो लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं। मुझे खुशी है कि इसमें से एक लाख 30 हजार से ज्यादा घर पूरे किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए काम कर रही है, और इससे केरल के युवाओं को बहुत फायदा होगा। आधुनिक बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए, भाजपा सरकार केरल में विभिन्न परियोजनाओं पर लगभग एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य ने जिस तरह भारत को एकसूत्र में जोड़ा वो आज भी भारतीयता की मजबूत कड़ी है। उल्लेखनीय है कि केरल का कलाडी आदि शंकराचार्य का जन्म स्थान है।


भारत को मिली पहली सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ स्वदेशी वैक्सीन

No comments

Thursday, September 1, 2022



सीरम इंस्टीट्यूट और केंद्र सरकार ने लॉन्च किया नया टीका, 200 से 400 रुपए होगी कीमत

नई दिल्ली। भारत को सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ आज पहली स्वदेशी वैक्सीन मिल गई है। इसका नाम 'क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन है। इसे सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया  और केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नोलॉजी  ने मिलकर बनाया है। केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और रकक के प्रमुख अदार पूनावाला ने गुरुवार को यह वैक्सीन लॉन्च की।

पहले जान लें, क्या है सर्वाइकल कैंसर?

सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में सर्विक्स के सेल्स (कोशिकाओं) को इफेक्ट करता है। सर्विक्स यूट्रस के निचले भाग का हिस्सा है, यह वजाइना से ही जुड़ा होता है। कैंसर इस हिस्से के सेल्स को इफेक्ट करता है। सर्वाइकल कैंसर के ज्यादातर मामले ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के अलग-अलग तरह की स्ट्रेन्स की वजह से होते हैं। एक आम यौन रोग है, जो जननांग में मस्से के रूप में दिखता है। फिर धीरे-धीरे यह सर्वाइकल सेल्स को कैंसर सेल्स में बदल देता है।

200 से 400 रुपए होगी कीमत

पूनावाला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वैक्सीन की कीमत को लेकर भारत सरकार से चर्चा की जा रही है। हालांकि, यह टीका सस्ता होगा और इसकी कीमत 200 से 400 रुपए के बीच होगी। फिलहाल वैक्सीन की रिसर्च और डेवलपमेंट से जुड़ा सारा काम हो गया है और अब इसे मार्केट में उतारने की तैयारी जारी है।

9 से 14 साल की लड़कियों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप आॅन इम्यूनाइजेशन के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा- भारत में निर्मित वैक्सीन को लॉन्च करना रोमांच से भरा हुआ है। मुझे इस बात की खुशी है कि हमारी बेटियां और पोतियां इस बहुप्रतीक्षित वैक्सीन को अब प्राप्त कर पाएंगी।

डॉ अरोड़ा ने आगे कहा- यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर पर बहुत असरदार है और यह वैक्सीन इस कैंसर को रोकता है। 85-90% मामलों में सर्वाइकल कैंसर वायरस की वजह से होता है। यह वैक्सीन उस वायरस के खिलाफ है। अगर इस वैक्सीन को हम अपने छोटे बच्चों और बेटियों को लगाते हैं, तो वह इसके संक्रमण से सुरक्षित रहेंगी और हो सकता है कि देश में 30 साल के बाद कैंसर न हो।

देश में हर साल 1.23 लाख मामले

वर्ल्ड हेल्थ आॅर्गनाइजेशन की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च आॅन कैंसर के मुताबिक भारत में सर्वाइकल कैंसर के 1.23 लाख मामले हर साल आते हैं। इसमें करीब 67,000 महिलाओं की जान चली जाती है। यह कैंसर देश में महिलाओं को होने वाला दूसरा सबसे सामान्य कैंसर है। उधर, दुनिया की बात करें तो सर्वाइकल कैंसर में भारत का नंबर 5वां है। साथ ही यह बीमारी 15 से 44 वर्ष की महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों की दूसरी सबसे कॉमन वजह है।




कैसे गलत हो गए राहुल', तारिक कर्रा ने इस्तीफे की टाइमिंग पर उठाया सवाल, बोले- आजाद के माध्यम से भाजपा ने J&K में कांग्रेस को तोड़ा

No comments

Saturday, August 27, 2022

 


नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता तारिक कर्रा ने शनिवार को पार्टी छोड़ने वाले गुलाम नबी आजाद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुलाम नबी आजाद के माध्यम से कांग्रेस को तोड़ने में सफल रही। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद सूबे में बहुत पहले से पार्टी से इतर काम कर रहे थे और अपने इस्तीफे का समय उन्होंने खुद तय किया था। दरअसल, गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर सवाल खड़े करते हुए शुक्रवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'