मोहित श्रीवास्तव
सैक्टर-14 के लोगों से रूबरू हुए विधायक नरेंद्र गुप्ता
दो पार्कों के जीर्णोद्धार कार्य का किया शुभारंभ
फरीदाबाद, 18 फरवरी): विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता सैक्टर-14 के निवासियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही विधायक नरेंद्र गुप्ता ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी लोगों को जानकारी सांझा की। इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने म. नं. 592 व 430 के समीप वाले दो पार्कों के जीर्णोद्धार कार्य का भी नारियल फुड़वाकर शुभारंभ करवाया। इस मौके सैक्टर के 598 मकान वाली पॉकेट के निवासियों ने समस्या रखते हुए कहा कि उनके पार्क में दीवार जर्जर हो चुकी हैं तथा ओपन जिम की हालत भी काफी खराब है जिसके कारण जिम करने वाले लोग अक्सर चोटिल हो जाते हैं। इसके अलावा फुटपाथ सहित अन्य समस्याओं से विधायक नरेंद्र गुप्ता को रूबरू करवाया। इस पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य शुरु कर दिया गया है तथा सभी समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने विधायक नरेंद्र गुप्ता का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा अजरौंदा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी, आरडब्लयूए के प्रधान वीरेंद्र मखीजा, प्रधान सेवक आरएस गांधी, जनरल सेकेटरी राकेश सिंगला, वरिष्ठ उद्योगपति व समाजसेवी योगेश गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, धर्म सिंह, अनुपम मिश्रा, बीडी माथुर, अनिल अरोड़ा, नरेश शर्मा, कमल कापरी, प्रिया चंदा, मुनेष चौधरी आदि मौजूद रहे। इसके बाद विधायक नरेंद्र गुप्ता सैक्टर के मकान नंबर 430 के नजदीक पार्क में स्थानीय लोगों से रूबरू हुए। इस अवसर पर आरएस गांधी, वीरेंद्र मखीजा, राकेश सिंगला, सहित राकेश गुप्ता, बीडी गुप्ता, अनिल अरोड़ा, वीरेंद्र चक्रवर्ती, आशु मेहरा, रुपिंदर कौर, अर्नव भनौट, वीरेंद्र सिंह, नरेश शर्मा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में बिना किसी पक्षपात के विकास कार्य हो रहे हैंै। उन्होंने कहा कि विधानसभा की मुख्य सडक़ों का निर्माण इस तरह से करवाया गया है ताकि आने वाले कई सालों तक लोगों को टूटी सडक़ों की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। वहीं उन्होंने आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की समस्या को लेकर भी अभी से ही इंतजाम करने की बात कही। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने कम्युनिटी सेंटर सहित अन्य समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। जिस पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आश्वासन दिया कि उनका शीघ्र यथासंभव समाधान किया जाएगा।