खड्डा/कुशीनगर-जनपद के तहसील क्षेत्र खड्डा अन्तर्गत नगर पंचायत खड्डा में खुलेआम व खुले में मटन,चीकन व मछली बिक रही हैं लेकिन यहां की शासन प्रशासन मौन दिखाई दे रहे हैं। बताते चलें कि नगर पंचायत खड्डा में खुले में बकरी व मुर्गा का मीट खुलेआम बिक रही है जहां की सरकार द्वारा बकरा एवं मुर्गा का मीट खुले स्थानों में बेचना प्रतिबंधित है इसके लिए सरकार द्वारा जारी किया गया है कि मीट विक्रेताओं को बंद शीशे के अंदर मीट को रखकर बेचना है वही खुले तौर पर सुभाष चौक से पडरौना मुख्य मार्ग पर अम्बेडकर मार्केट के बगल में सड़कों के किनारे मटन व चिकन,मछली की दुकान लगाई जाती हैं।जबकि इस मार्ग से सभी प्रकार की गाड़ियां आती जाती है जिसकी वजह से सड़कों के धूल उड़ कर मटन,चिकन व मछलियों पर पड़ती रहती है वही हर प्रकार के मक्खियां उक्त के ऊपर मडराती रहती है जिसके कारण उक्त मीट,चिकन अनेकों बीमारियों को दावत दे रही है वही शासन द्वारा जारी आदेश को कोई भी मीट विक्रेता मानने को तैयार नहीं है।लेकिन विक्रेता बिना डॉक्टर व नगर पंचायत प्रशासन के जाचं किए हुए ही मुर्गा व बकरा का मीट बेच रहे हैं जिससे वहां की गंदगी भरी मीट आम जनता को बीमारी की दावत दे रही है वही मुर्गा को साइकिल एवं मोटरसाइकिल पर उल्टा लादकर विक्रेता मीट मंडियों में लेकर आते हैं जहां उल्टा लटकाने से हिल ब्रेन हो जा रहा है और मुर्गा तुरंत मर जा रहे हैं मरे हुए मुर्गा को विक्रेता बिना डॉक्टर के परीक्षण किए ही बाजारों में बेच रहे हैं जहां प्रशासन मुख दर्शक बनी हुई है और विक्रेता चांदी ही चांदी काट रहे हैं।इस पर एक नजर जरूर शासन प्रशासन को देखकर अनुशासित कार्यवाही करने चाहिए।