देश

national

प्राचीनपथलेश्वर नाथ मंदिर आस्था का केंद्र, बाबा पथलेश्वर नाथ पर कईहजार श्रद्धांजलुओ ने चढ़ाया दूध का धार

Sunday, February 19, 2023

/ by Today Warta





खड्डा-कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड खड्डा अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत छितौनी में ऐतिहासिक कहानी बाबा पथलेश्वर नाथ की प्रचलित बताई जाती है बाबा पथलेश्वर नाथ से जो कोई श्रद्धांलु या भक्त सच्चे मन से अपनी मन्नतें मांगने जाता है उसकी मुराद बाबा महापथलेश्वर नाथ पूरा करते हैं बताते चलें कि जनपद के तहसील खड्डा अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत छितौनी में (पनियहवा रेलवे स्टेशन के दक्षिण तरफ) बाबा महापथलेश्वर नाथ की मंदिर है जहां हजारों -हजारों श्रद्धांलु पहुंच दूध के धार चढ़ाकर सच्चे दिल से अपना मन्नत मांगते हैं वह पूर्ण भी होता है।ऐसा कहा जाता है कि पुराने समय में गाय, भैंस ,भेड़ के चरवाहे वहां अपने पशुओं को चराने के लिए जाते थे वह चरवाहे अपने पशुओं को बांधने के लिए मुज का रस्सी बनाते थे मुज को थुरने के लिए एक पत्थर को उठाकर थुरते थे और पत्थर को वहीं छोड़ कर चले जाते थे जब वह चरवाहे सुबह फिर आते थे तो देखते थे वह पत्थर जहां से लाए थे वहीं पर विराजमान हो जाता था इसी प्रकार चरवाहे नदी नालों में भी उस पत्थर को फेंक देते थे लेकिन जब सुबह फिर आते तो वह पत्थर फिर अपने जगह पर विराजमान दिखाई देता था इस प्रकार कई बार चरवाहों ने उस पत्थर को फेंक कर आपस में मजाक किया करते थे। लेकिन बाबा महापथलेश्वर नाथ अपनी जगह पर विराजमान हो जाते थे उक्त चरवाहा व लोगों के मन में उस पत्थर कि यह करामात देखकर शंका हुई हो ना हो यह दैविक शक्ति है तो लोगों ने उस पत्थर को एक जगह विराजमान कर पूजा पाठ करने लगे जो श्रद्धांलु एवं भक्तों ने अपने सच्चे दिल से मन्नतें मांगता था उसको बाबा महापथलेश्वर नाथ पूरा कर देते थे और वहां पहलवानों की कुश्ती एवं भेड़ों की कुश्ती भी होती थी उस कुश्ती व बाबा के दर्शन के लिए दूरदराज से श्रद्धांलु एवं भक्त आने जाने लगे कुछ दिनों के बाद वहां बाबा का भव्य मंदिर बनवाया गया जहां पर यज्ञ का अनुष्ठान होता है वर्तमान समय में बाबा महापथलेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में बड़े धूमधाम से लोगों की शादि भी किया जाता है मंदिर पर कई महात्मा साधु सन्त रह कर पूजा पाठ करते हैं वहां प्रत्येक दिन दूरदराज से बाबा का दर्शन के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है बाबा महापथलेश्वर नाथ मंदिर एक आस्था का केंद्र बनाता जा रहा है।महाशिवरात्रि के अवसर पर तहसीलदार दिनेश कुमार सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज रामसहाय चौहान मय फोर्स महापथलेश्वर मन्दिर पर मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'