बदायूं जिला अधिकारी मनोज कुमार ने बताया महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उझानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कछला गंगा घाट पर स्नान करने आए एमबीबीएस राजकीय मेडिकल कॉलेज के 5 छात्र गंगा में डूब गए ' जिनमें स्थानीय लोगों की मदद से 2 छात्रों को मौके पर ही बचा लिया गया, उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 3 छात्रों की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है । मौके पर पहुंचे बदायूं जिला अधिकारी मनोज कुमार व एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने कछला गंगा घाट पर हुई घटना स्थल का निरीक्षण किया सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।