देश

national

हर्षोल्लास के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी, या रसूल अल्लाह के नारों से गूंज उठा नगर

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नावI हसनगंज क्षेत्र के में जगह जगह जुलूस ए मोहम्मदी हर्ष उल्लास के साथ निकाला गया क्षेत्र के नगर पंचायत मोहान मे जुलूस ए मोहम्मदी हर मस्जिदो से निकलकर पूरे नगर में घुमाया गया जिससे कि पूरा नगर या रसूल अल्लाह के नारों से गूंज उठा  जुलूस ए मोहम्मदी हजरत मोहम्मद साहब की यौमें पैदाइश को लेकर मनाया जाता है नगर में जगह जगह लोगों ने मिष्ठान व पानी की उचित व्यवस्था में रखी ताकि जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल सभी लोगों को पानी की तकलीफ न हो वही जुलूस ए मोहम्मदी में उप जिलाधिकारी हसनगंज,क्षेत्राधिकारी हसनगंज, कोतवाली प्रभारी हसनगंज,  चौकी प्रभारी मोहान,अधिशासी अधिकारी मोहान, लेखपाल मोहान  की मौजूदगी में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया वही नगर के सबसे लोकप्रिय समाज सेवक हाजी मोहम्मद जुबेर ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश का दिन है मुस्लिम समाज के लिए बहुत ही अहम दिन है नगर के लोगों से अपील की ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल सभी लोग आपसी भाई चारा प्रेम सौहार्द बनाए रखें यही हमारे समाज की पहचान है यही हमारे इस्लाम की पहचान है वही मोहल्ला खुर्द मोहान की खजूर वाली मस्जिद के कमेटी अध्यक्ष मौलवी रईस अहमद ने बताया आज ही के दिन हमारे हजरत मोहम्मद साहब इस दुनिया में तशरीफ लाए जुलूस ए मोहम्मदी उनकी पैदाइश की खुशी में निकाला जाता है सभी लोग इस जुलूस में शामिल होकर पुरखुलूस के साथ मनाएं  इस जुलूस ए मोहम्मदी में नगर अध्यक्ष हयात रसूल (खालिद मोहानी),यूनुस मोहानी,रियाज खान,नवेद सिद्दीकी,अली अमरोज, कलूट वारसी के साथ नगर के सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे!

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'