मोहम्मद जमाल
उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मोहान से पुलिस की साठगांठ से रोज डीसीएम ,पिकअप से लादकर मवेशी कटने के लिए फैक्ट्री भेजे जाते हैं।जिसपर रविवार को कटने के लिए पिकप से जा रहे भैंस की सूचना अरुण दीक्षित,अजीत सहित दर्जनों कस्बेवासियों ने चौकी इंचार्ज को सूचना दी।लेकिन चौकी पुलिस की साठगांठ से हो रहे अवैध कारोबार की वजह से पुलिस पकड़ने नही आई।जिसपर शिकायत कर्ताओं ने इंस्पेक्टर को सूचना दी।जिस पर इंस्पेक्टर ने सिपाहियों को भेज कर फरहदपुर में दौड़ा कर पकड़कर कोतवाली ले गए।जहां पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई। इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज को भेजा था जब वह नही गए तो सिपाहियों को भेजा।जिन्होंने फरहादपुर में दौड़ाकर पकड़ लिया हैं।जिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई हैं।