मोहम्मद जमाल
उन्नाव। आज सफीपुर नगर के कई मोहल्लो से आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला जुलूस ए मोहम्मदी शांति और अमन का पैगाम देते हुए नारे लगाए नारा ए तकबीर के नारों से गूंज उठा पूरा नगर नगर के कई क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने जुलूसए मोहम्मदी में शिरकत किया वहीं दूसरी ओर कई मस्जिदों के उल्मा ए इकराम ने जुलूस में हिस्सा लिया और जुलूस की अगुवाई की कमेटी के अध्यक्ष आफताब हैदर की अगुवाई में पूरे नगर में जुलूस ए मोहम्मदी का आगाज किया गया जिसमें मुख्य रुप से नगर के चेयरमैन नसीम अहमद ने पूरे जुलूस की अगुवाई की और साथ ही साथ जगह-जगह लंगर हुआ व तबर्रुक का इंतजाम किया गया जिसमें बच्चों ने ज्यादा हिस्सा लिया और जुलूस में नातिया कलाम पढ़ते हुए जुलूस ए मोहम्मदी नगर के बड़ा इमामबाड़ा में संपन्न किया गया मुख्य रूप से मौजूद रहे अफजाल मोहम्मद फारुकी नवाजिश मोहम्मद फारुकी लायक़ नाजिम वकील अहमद फलीली सईद अहमद खलीली मोहम्मद शारिक राशिद अली मोहम्मद ओसामा नगर अध्यक्ष नसीम अहमद ऐनुल कादरी डॉक्टर यूनुस चौधरी रिजवान अतीक अहमद मोहम्मद आलम कासिम हादी सईदुल हसन सभी सभासद गण मौजूद रहे।