उन्नाव। बड़े ही अकीदत के साथ पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जुलूसए मोहम्मदी का आगाज़ जामा मस्जिद से ठीक 10:00 बजे किया गया उसी जुलूस में नारा-ए-तकबीर, नारा-ए-रिसालत और मरहबा...या मुस्तफा के नारों से माहौल नूरानी हो गया। जुलूस में शामिल बड़े-बुजुर्गों के साथ ही बच्चों का उत्साह भी देखते ही बना। जगह-जगह जुलूस का स्वागत कर तबर्रुक बांटा गया।रविवार की सुबह विभिन्न क्षेत्रों के लोग जामा मस्जिद पर एकत्र हो गए। दस बजेे मरकजी सीरत कमेटी और उलमा की कयादत में जुलूस रवाना हुआ। वहीं दूसरी ओर प्रशासन आला अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट सहित एसडीएम अंकित शुक्ला शिव सिटी आशुतोष कुमार वंदन ट्रेनिंग सीईओ दीपक सिंह कोतवाली प्रभारी राजेश भाई पूरी पुसतुगी के साथ जुलूस के साथ पूरी निगरानी में मौजूद रहे। जुलूस की अगवानी शहर की मस्जिदों के इमाम और उलमाएं इकराम ने किया जिनका जगह-जगह लोगों द्वारा इस्तकबाल किया गया, जुलूस जामा मस्जिद सुन्दर टाकीज होते हुए छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा होते हुए जुलूस कसाई चौराहा पहुंचा । वहां से कहारों का अड्डा, कजी, महमूद आलम शाह होते हुए भरत मिलाप, राम नगर,चौधराना होते हुए तालिब सराय पहुंच संपन्न हुआ, जगह जगह अकीदतमंदो ने लंगर का इंतजाम किया, जुलूस मे 100 से अधिक तंजीमें शामिल थीं, जिन्होंने नातिया कलाम पेश किए और अमन का पैगाम दिया।जुलूस मे शहर काज़ी निसार मिस्बाही, फैज़ सफवी, सेक्रेट्री जामा मस्जिद फारूक अहमद, मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष अतहर अली लाले, कारी समी,हाफिज शफीक, कारी ताजउद्दीन, हाफ़िज अमान, हाफिज महताब मो इमरान काशिफ शाह, पूर्व सभासद मोहम्मद यूनुस आफाक खान कदीर, शीबू, भूरे, जान मोहम्मद गाजी सैयद नुज़हत हाशमी सुमित गुप्ता, मेराज सभासद, फिरोज कमाल, नसीर अहमद लाले एडवोकेट अब्दुल वहीद, नियाज़ खान आदि लोग शामिल थे।

Today Warta