देश

national

दबंगों ने पीड़ितों को पीटा

Tuesday, October 11, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के कुंदनपुर गांव की सोनी देवी उर्फ संगीता देवी की 11 वर्षीय भतीजी अनामिका को 11 दिसंबर 2021 को गांव के तिलक सिंह ने मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर घायल कर दिया था इस दुर्घटना में बच्ची का पैर टूट गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की। लगातार सुलह समझौते का दबाव बनाया जाता रहा इसके बाद 4 जून को फिर सोनी देवी के लड़का राजन को मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर तिलक सिंह ने घायल कर दिया है जिससे उसके हाथ पैर में गंभीर चोट लगी थी दूसरी बार कि यह दुर्घटना संयोग थी या जानबूझकर बालक को घायल किया गया है यह बड़ी जांच का विषय है। इस मामले की भी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दिया लेकिन इसके बाद भी न तो मुकदमा दर्ज हुआ ना आरोपियों पर कार्रवाई हुई। पुलिस को सूचना दिए जाने से बौखलाए आरोपियों ने पीड़ित परिवार को गाली - गलौज कर मारपीट किया था।

मारपीट की भी सूचना पुलिस को दी गई कार्यवाही ना होने पर सीओ एसपी कार्यालय और जनसुनवाई में भी शिकायतें दर्ज कराई गई लेकिन फिर भी आरोपियों पर थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की इसके बाद फिर 5 जून को आरोपियों ने लाठी - डंडा से पीड़ित परिवार के घर में चढ़कर हमला किया पूरे परिवार को मारा - पीटा फायरिंग करते हुए दहशत फैलाई गई। सूचना देने के बाद भी इस मामले में भी थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं किया। हमले की जानकारी बार-बार पुलिस को सूचना देने से आरोपियों के साथ-साथ पुलिस भी उत्तेजित हो गई। सोमवार के दिन थाने के दो सिपाही पीड़ित महिला सोनी देवी के घर पहुंचे और घर पर उसकी देवरानी राधा देवी मिली घर पहुंचे दोनों सिपाहियों ने राधा देवी को गाली - गलौज कर धमकी देते हुए तहरीर वापस लेने और शिकायत न करने का दबाव बनाया है जिस पर पीड़ित महिला मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है और आरोपियों के कारनामो के साथ-साथ थाना पुलिस के कारनामों को बताते हुए न्याय की मांग की है।

आरोपियों के विरुद्ध इसके पूर्व भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं बताया जाता है कि आरोपी तिलक सिंह ग्राम प्रधान का का गनर है और ग्राम प्रधान का इलाके में आतंक है। दबंग ग्राम प्रधान के दबाव में उसके गनर पर थाना पुलिस कार्यवाही करने का साहस नहीं कर पा रही है। अब सवाल उठता है कि अपराध दर अपराध करने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करने में थाना पुलिस इतना संकोच क्यों कर रही है और बार-बार घटना करने वाले आरोपियों के कृत्य से पुलिस आला अधिकारियों को क्यों गुमराह कर रही है। थाना पुलिस के कारनामे पर यदि आला अधिकारियों ने जांच कराई तो थाना पुलिस के आरोपियों से सांठगांठ और दबंग ग्राम प्रधान के दबाव का खुलासा होना तय है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'