देश

national

नेवादा विकासखंड नेता जी के आगमन में लगे शामियाने का कर्ज़ करेगा चुकता

Tuesday, October 11, 2022

/ by Today Warta



कौशांबी नेता जी के आगमन में शामियाने व कुर्सी में हो चुके लाखों के खर्च को गांव को झेलना पड़ रहा है गांवों के विकास व जनमानस के मूलभूत सुविधाओं को मिलने वाली सरकारी धनराशि से नेताओं के आगमन का स्वागत में हुए खर्च की भरपाई विकासखड के माध्यम से कराई जा रही है आपको बताते चलें कि नेवादा विकासखंड के अधिकारियों द्वारा समस्त गांव से चंदा लेकर नेता जी के आगमन एवं स्वागत मे लगे शामियाने के खर्च के कर्ज को पूरा करने के लिए नेवादा विकासखंड के समस्त गांवों से चंदा वसूला जा रहा है। सूत्रों की माने तो सात हजार रुपये प्रति कैलेंस्टर के हिसाब से चंदा वसूला जा रहा है अब सोचने वाली बात यह है कि जिस पैसे से गांव का विकास होना था वह नेता जी के आगमन व स्वागत मे खर्च हो रहे हैं तो गांव का विकास कैसे संभव हो  सकता है।

हम आप को समझाएंगें कैलेंस्टर क्या है दो ग्राम पंचायतों व उससे अधिक का मिश्रण कर एक कैलेंस्टर तैयार किया गया है। सूत्र बताते हैं कि नेवादा विकासखंड मे बनाये गये समस्त कैलेंस्टर से 7 हजार रुपये की वसूली की जा रही हैं जो एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। जिस पर क्षेत्र की जनता ने बहुत ही अफसोस जाहिर किया है। जिसकी चर्चा कई दिनों से चाय एवं पान की दुकानों में बैठे हुए लोगों की जुबानी भी सुनी जा रही है। चंदा वसूले जाने के मामले में अभी उच्च अधिकारी अनजान बने हुए हैं


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'