ललितपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 31 अक्टूबर 2022 को सुबह 10 बजे से शिक्षित-प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए एक दिवसीय अप्रैन्टिसशिप मेला, रोजगार मेला का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, परिसर ललितपुर में किया जा रहा हैं। जिसमें विभिन्न कम्पनी-नियोजको द्वारा रिक्त पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जायेगी। अप्रैन्टिसशिप मेला-रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन पोर्टल पर कराकर तथा अपनी शैक्षिक योग्यता, आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर दें। अप्रैन्टिसशिप मेला-रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को कोविड-19 के प्रतिबन्धों एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना होगा। रोजगार मेले में कुल 12 कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही हैं, जिनमें टॉप 3 लॉइफ इन्श्योरेन्स लि0, ग्रामीण बुन्देलखण्ड भविष्य इण्डिया निधि लि0, कैनॉर ब्रीम्स, क्यूस र्कोप, लावा इण्टरनेशनल, कैपरो मारूति, इन्डुस टॉवर, ए.आई.एस. विण्डोज, भारत शीट्स लि0, डिक्शॉन, जय बालाजी रिफ्रेजरिशन (उ.प्र. पॉवर कॉरपोरेशन लि.) इत्यादि। अप्रैन्टिसशिप मेला, रोजगार मेला में कम्पनीवार आवेदित प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों की सूची कम्पनी-नियोजकों द्वारा मॉगें गये शैक्षिक योग्यतानुसार उनकी मेल आईडी पर उपलब्ध करा दी जायेगी साथ ही अधिक जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय गोविन्दनगर ललितपुर आकर सम्पर्क कर सकते हैं।