देश

national

समाधान दिवस पर थाना लालापुर पहुंचे एसएसपी प्रयागराज (लंबित मामले को तत्काल निपटारा करने के लिए दिया आदेश - एसएसपीशैलेश कुमार पाण्डेय

Sunday, October 9, 2022

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

लालापुर प्रयागराज ।लालापुर थाने में आयोजित समाधान दिवस पर शनिवार के अचानक एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पांडेय पहुंच गए । एसएसपी के पहुंचते ही पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया। इस बीच एसएसपी ने कार्य मे लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई । लालापुर थाने में शनिवार के दिन समाधान दिवस चल रहा था कि अचानक दोपहर के एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पांडेय समाधान दिवस कार्यक्रम में पहुंच गए । एसएसपी के पहुंचते ही पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया। इस बीच एसएसपी ने पहुंचे फरियादियों से बातचीत शुरू की तो अचानक एक राजस्व का पुराना मामला लंबित मिल गया । राजस्व का मामला काफी दिनो से लंबित देख एसएसपी प्रयागराज ने पूछताछ शुरू किया ।कुछ मामला लम्बित पाया गया जिस पर एसएसपी ने सभी को भविष्य में ऐसा न करने लिए चेतावनी दिया । इस बीच एसएसपी ने थाने का निरीक्षण करते हुए थाने के अन्य अभिलेखों की जांच पड़ताल किया ।  पूर्व आईजी के राजेश पांडेय घर पहुंचकर एसएसपी ने किया हवन  - एसएसपी प्रयागराज लालापुर थाने का निरीक्षण करने के बाद लालापुर निवासी पूर्व आईजी राजेश कुमार पाण्डेय के घर आयोजित रामचरित मानस पाठ के आयोजन में पहुंच कार्यक्रम समापन के समय चल रहे यज्ञ में हवन कर पूजा अर्चना भी किया ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'