देश

national

भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

Wednesday, October 12, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र

ललितपुर। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा कि एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग होटल अमर पैलेस के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा नीतेश संज्ञा ने की। दूसरे सत्र  की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष रामकुमार कुशवाहा ने की। तृतीय सत्र की अध्यक्षता जिला मंत्री राहुल राजपूत ने की एवं चतुर्थ सत्र की अध्यक्षता युवा मोर्चा के प्रदेश सदस्य प्रवासी पंकज तिवारी ने की। प्रथम व द्वितीय सत्र का संचालन जिला महामंत्री आशीष हुड्डैत ने किया एवं तीसरे व चतुर्थ सत्र का संचालन जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह लोधी वरौदिया ने किया।प्रशिक्षण वर्ग चार सत्र में सम्पन्न हुआ ।पहला उद्घाटन सत्र भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने लिया। उन्होंने संघ परिवार विषय पर जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को बताया कि हमारा विचार परिवार कितना विस्तृत है जो राजनीतिक क्षेत्र के  साथ साथ किसान, मजदूरों के साथ साथ और सेवा कार्यों में भी कार्य करता है इन्हीं सभी कारणों से आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी वनी हुई है । द्वितीय सत्र में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जन कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में लगभग अस्सी करोड़ लोगों को लगातार खाद्यान्न देने का काम केन्द्र व प्रदेश सरकार कर रही है । तीसरा सत्र घबैचारिक अधिष्ठान और कार्य पद्धति पर  लिया गया। तृतीय सत्र कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के उपाध्यक्ष और ललितपुर के प्रभारी अनिल यादव ने वताया कि कैसे हमारी पार्टी में बैचारिक अधिष्ठान और कार्य पद्धति को ध्यान में रख पार्टी की नीतिगत योजनाओं में पार्टी के पारंपरिक सिद्धांतों को ध्यान में रख कर कार्य किया जाता है कश्मीर में  धारा तीन सौ सत्तर खत्म करना इसी का उदाहरण है । चतुर्थ अन्तिम समापन  सत्र कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू ने कहा कि अच्छा वक्ता होने के लिए अच्छा श्रोता होना जरूरी है । प्रशिक्षण की परम्परा आदि काल से है। आज के कार्यकर्ताओं को भविष्य का कार्यकर्ता नेता वनना है और भाजपा पार्टी विथ डिफरेंट के तहत हमें समाज में अलग अपनी पहचान बनानी है ।जब आपातकाल लगा तो ज्यादातर पार्टी के नेताओं के जेल जाने के समय कार्यकर्ताओं ने साथ छोड़ दिया लेकिन  हमारे लाखों प्रशिक्षित कार्यकर्ता अपने नेताओं के साथ जेल गये थे ।दोहरी नागरिकता के सवाल पर हमने सरकार छोड़ दी थी यह होता है कार्यकर्ताओं का जुनून।हमारी पंच निष्ठाओं  में पहला है राष्ट्रवाद,दूसरा है आन्तिरिक लोकतंत्र तीसरा है सकारात्मक धर्म निरपेक्षता, चौथा है गांधीवादी विचार धारा के माध्यम से  समता मूलक समाज की स्थापना करना,पाचवा  मूल्यों पर आधारित राजनीति करना है । और हमारा सपना अखण्ड भारत का निर्माण करना है।

अन्त में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीतेश संज्ञा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के सबसे महत्वपूर्ण कारकों में अनुशासन होता है और हमारे कार्यकर्ताओं को  अनुशासन का सन्देश सब को देना चाहिए।  इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के महामंत्री रामकिशोर साहू,जिला प्रभारी अनिल यादव,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह लोधी एड, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीतेश संज्ञा, जिला महामंत्री आशीष हुड्डैत, देवेन्द्र सिंह लोधी, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला उपाध्यक्ष पार्थ चौबे, रामकुमार कुशवाहा,दीपक मिश्रा, अभिषेक सविता,जिला मंत्री विशाल रावत, राहुल राजपूत, पियूष शुक्ल, सत्येन्द्र प्रताप,मोनू पश्तोर, अमित तिवारी, विकास राठौर, राहुल साहू खिरिया, कुमारी प्रियांश चतुर्वेदी, महिपाल कुशवाहा, आलोक निरंजन, दुर्गेश पांडेय,मौसम नायक,के के साहू, मंडल अध्यक्ष वैभव गुप्ता, अमित भंडारी,अजय प्रताप सिंह, अंकित पांचाल, रामप्रताप सिंह,सत्यम साहू,प्रियंक करौलिया, महिपाल यादव, राहुल यादव,दीपक सोनी, नीतेश राठौर,हरि मिश्रा ,शूभम सोनी,मयंक साहू, वहोरन सिंह,सौरभ साहू,राजू कुशवाहा,इन्द्रेश तिवारी,शिवम नामदेव, ज्ञानेंद्र सिंह,गौरव पुरोहित,गौरव दुबे, भरत राजा, दीपक गोस्वामी राधे ,अमर दुबे, कृष्ण शर्मा,अनुज श्रीवास्तव, कृष्ण सोनी, अभिषेक कुशवाहा, कपिल चौबे, मयंक सोनी, सुधांशु शर्मा, दीपांकर जैन,रोहन राजपूत, हरगोविंद,चाली राजा,संदीप सिंह बुंदेला, राजेश लिटौरिया, मनीष अग्रवाल, अशोक साहू,अनुराग शैलू, गजेन्द्र प्रताप सिंह लोधी, ध्रुव सिंह सिसौदिया, रुपेश साहू आदि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'