इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ग्राम जरावली के किसानों ने भाकियू लोकशक्ति के साथ कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उठायी मांगें
ललितपुर। भावनी बांध डूब क्षेत्र के प्रभावित किसानों की समस्याओं के निस्तारण कराये जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में ग्राम जरावली के सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में बताया कि सिंचाई निर्माण खंड प्रथम ललितपुर की भावनी बांध परियोजना में प्रभावित ग्राम जरावली तहसील महरौनी जिला ललितपुर के किसानों को उक्त सिंचाई विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के उदासीनता, हटधर्मिता के कारण मुआवजा सम्बन्धी विवादों का निस्तारण न हो पाने के कारण किसानों के परिवारवालों की दयनीय स्थिति हो गयी हैं और भूखों मरने की कगार पर पहुंच गये हैं। जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के होते हुये किसानो को सिंचाई विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के ढुलमुल रवैया के कारण भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं और सालों से किसान जिला मुख्यालय आकर सिंचाई विभाग के चक्कर लगा रहे है जिस कारण किसानों में भारी रोष व्याप्त है न चाहते हुये भी किसानों को धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होना पड़ रहा हैं। इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से आह्वान किया है कि किसानो की समस्याओं की ध्यानाकर्षित करते हुये समस्याओं का निस्तारण किया जाये। उन्होंने समस्याओं को लेकर बताया कि भावनी बांध डूब क्षेत्र से प्रभावित ग्राम जरावली तहसील महरौनी जिला ललितपुर के किसानों की भूमि सिंचाई निर्माण खंड प्रथम द्वारा भावनी बॉध परियोजना हेतु इस वादे के साथ अधिग्रहित की गयी कि नये कृषि कानून 2013 के हिसाब से शासन से कोई आने पर शेष अनुपूरक राशि का बाद में भुगतान का आश्वासन दिया गया था। परन्तु शासन द्वारा आये शासनादेश संख्या 02/2015/215/एक-13-2015-20(48)/2011 राजस्व अनुभाग-13, 19 मार्च 2015 उक्त शासनादेश मे स्पष्ट रूप से उल्लेखित हैं कि 01 जनवरी 2014 से नया कृषि कानूनी प्रभावी है उक्त शासनादेश का अनुपालन करते हुये जनहित में सरकार की मंशानुसार मुआवजे की शेष अनुपूरक राशि का भुगतान तुरंत किया जायें। उक्त भावनी बॉध के डूब क्षेत्र में प्रभावित ग्राम जरावली के किसानों की भूमि पर स्थित परिसम्पत्तियां जैसे पेड़, कूप, बोर, बंधी, टपरा, भवन आदि के मुआवजे का तुरंत भुगतान किया जायें। उक्त भावनी बांध के डूब क्षेत्र से प्रभावित ग्राम जरावली के गांव की बस्ती में पानी भरने के कारण मकान, मन्दिर व अन्य इमारते क्षतिग्रस्त हो रही हैं जिसकारण मकानों, मन्दिरों का मुआवजा एवं पुर्निवासित करने का आदेश पारित किया जाये। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, मुन्नालाल, आनंद कुमार, साहिल कुमार, बृजभान सिंह, हरभजन, छोटू, जगवेन्द्र सिंह, कल्लू, किशोरी, यशवंत राजा, जितेन्द्र, किशन, चंचल सेन, किशन अहिरवार, पुन्नू बरार, रूप सिंह, मातादीन, प्रकाश, संजू, अशोक, रामस्वरूप, दशरथ, रामबाबू, लालाराम, दिनेश, गजेन्द्र, राजू, भुल्लू, मनोज, रामप्रसाद, संदीप, हल्लू के अलावा अनेकों किसान मौजूद रहे।