राकेश केसरी
म्योहर, कौशांबी। सांसद विनोद सोनकर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आईटीआई कॉलेज में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट वितरण योजना के तहत ऐक्सिस निजी आईटीआई कॉलेज म्योहर कौशांबी और एक्सेस आईटीआई कॉलेज म्योहर के दोनों कॉलेज के 148 छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया। व चंद्र शेखर सिंह कॉलेज आफ फामेर्सी कोइलाहा के 52 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया जिनमें से मुकुल श्रीवास्तव नागेंद्र तिवारी साफिया बेगम सोनी पाल आदि छात्र-छात्राओं ने टेबलेट पाकर चेहरे खिल उठे। सांसद विनोद सोनकर ने बताया कि आज के युग में बच्चों को डिजिटल से जोड़ना बेहद जरूरी है इस स्मार्टफोन से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी, इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का तकनीकी ज्ञान बढ़ेगा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण करने का लक्ष्य है जिसमें छात्र व छात्राएं डिजिटल के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे और उन्हें डिजिटल में किसी प्रकार की असुविधा ना हो और सांसद ने बच्चों को स्वरोजगार के संबंध में भी जानकारी दी। इस मौके पर कालेज प्रबंधक दीपक सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, मंडल उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह नेवादा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप मिश्रा, बीजेपी नेता यशपाल सिंह,ग्राम प्रधान म्योहर प्रतिनिधि रामजी, प्राचार्य प्रोफेसर एसके गुप्ता नोडल आॅफिसर प्रोफेसर रितेश तिवारी धर्मेंद्र सिंह, सिंटू सिंह, छोटू दिवाकर, छात्र और सम्मानित गणमान्य लोग एवं सांसद मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे उपस्थित रहे।