राकेश केसरी
कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने आज अपने संसदीय कार्यालय सरसहाल विकास भवन मंझनपुर में शनिवार को जनसुनवाई की। जन-सुनवाई के दौरान लगभग 45 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें लगभग 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष के जारिये व मौके पर बुलाकर किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अबिलम्ब कार्यवाही कर अवगत कराने को कहा गया। जनसुनवाई के दौरान विकास खण्ड कौशाम्बी के ग्राम बजहाखुर्रमपुर की प्रतिमा देवी पत्नी कुलदीप कुमार, व विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम चकसैयद अलीपुर के महेश कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाने की मांग की। इस पर कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने जिलापूर्ति अधिकारी कौशाम्बी को आवेदको की पात्रता की जॉच कराकर राशन कार्ड जारी कराने को निर्देशित किये। इसी तरह दर्जनोे लोगो ने प्रार्थना पत्र देकर आवास की मांग किये। इस पर सांसद विनोद सोनकर ने प्रार्थी गणों की पात्रता की जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देशित किये। इसी तरह राजस्व विभाग से सम्बन्धित दर्जनों शिकायतो के निस्तारण के लिये सांसद विनोद सोनकर ने सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने को निर्देशित किये। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण करते हुए सांसद ने कहा कि जनता की समस्याओ का निस्तारण प्रमुखता पर होना चाहिए। यदि किसी प्रकार की लापरवाही पायी जाती है तो सम्बधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जनसुनवाई के दौरान डा0 गुलाब कुशवाहा, भूपेन्द्र सिंह, महेश लोधी, रानू विश्वकर्मा, रमेश पाल, जज कुमार सोनकर, दिनेश सोनकर, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

Today Warta