राकेश केसरी
18 स्वर्ण पदक तथा 16 रजत पदक एवं 11 कांस्य पदक प्राप्त मिले
कौशाम्बी। सिराथू सम्भाग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता श्री मान सिंह इण्टर कॉलेज अलीपुर जीता कड़ा कौशाम्बी में संपन्न हुयी। जिसमे सबसे अधिक धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार कौशाम्बी के छात्र/छात्राओं ने 18 स्वर्ण पदक तथा 16 रजत पदक एवं 11 कांस्य पदक प्राप्त किया । सभी प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राएं जिला स्तर पर करेगे प्रतिभाग
1-रोशनी देवी 3000 मीटर जूनियर प्रथम स्थान तथा
2-रचना देवी 5000 मीटर सीनियर प्रथम
3-ललित कुमार 5000 मीटर सीनियर पैदल चाल प्रथम
4-राज वर्धन गोला थ्रो जूनियर प्रथम
5-ज्ञानमती 5000 मीटर सीनियर पैदल चाल प्रथम
6-प्रिया देवी सीनियर ऊँची कूद प्रथम , त्रिकूद प्रथम
7-सारिका मौर्य जूनियर गोला थ्रो प्रथम
8-अनस खान सब जूनियर गोला में प्रथम
9-अंजली देवी सब जूनियर डिस्कस प्रथम
10-रजनीश कुमार सब जूनियर ऊँची कूद में प्रथम
11-किम राय सब जूनियर ऊँची कूद प्रथम तथा लम्बी कूद में भी प्रथम स्थान
12-शिवेन्द्र सिंह सीनियर हैमर थ्रो प्रथम
13-मोहम्मद सैफ जूनियर हैमर प्रथम
14-सोनम देवी सीनियर हैमर थ्रो प्रथम
15-पिंकी देवी जूनियर लम्बी कूद में , त्रिकूद प्रथम
प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0रामकिरण त्रिपाठी ने विजयी छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दी। छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रांगण में खुशी का माहौल रहा। खेल प्रशिक्षक श्री राम शंकर सिंह, श्रीआदित्य द्धिवेदी, श्री निर्भय सिंह, कु. बबली, कु. रानी, कु. संजना के योगदान की विद्यालय प्रबन्धतंत्र द्वारा सराहना की गईं विद्यालय को मिली चैंपियनशिप शील्ड


Today Warta