राकेश केसरी/सुरेश कुमार पाल (छोटू)
शिकायत कर्ताओं में जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर जताया आक्रोश
कौशाम्बी। कड़ा विकास खण्ड के डोरमा ग्राम सभा के मजरा भैरोपुर के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के जनशिकायत पोर्टल पर जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा बिना जांच के शिकायत का निस्तारण करने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। बता दें कि बीते दिनो भैरोपुर के ग्रामीण श्रीराम पाल, मुन्ना लाल पाल व कुंवर पाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी। साथ ही संजय पाल, भूप सिंह पाल, गया पाल, छेदीलाल पाल, धर्मेन्द्र पाल, सन्तोंष मौर्या, छेद्दू पासी, पाले पासी आदि ग्रामीणों ने मुहल्लें के मुख्य मार्ग पर प्रकाश के लिये विद्युत पोल पर लगाई गई एलईडी स्ट्रीट लाइट खराब है। ग्रामीणो का आरोप है, लाइट न जलने से मुहल्ले में अधेरा छाया रहता है तथा अराजकतत्व एंव चोरो से भय बना रहता है। जिसकी कई बार स्थानीय स्तर पर विद्युत विभाग से शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई न होने पर ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री के जनशिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा कर मरकरी को बदलने की मांग किया था,लेकिन सिराथू तहसील के जिम्मेंदार अधिकारियों ने 92217400015453 न0 पर शिकायत का निस्तारण कर दिया। जबकि आज भी उक्त मरकरी लाइट खराब है, मामले को लेकर ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग किया है।


Today Warta