राकेश केसरी
कौशाम्बी। डी. डी. कॉन्वेंट स्कूल केन कानेमई में पूजा थाली डेकोरेशन, रंगोली प्रतियोगिता, मॉडल आॅफ स्कूल की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमे पूजा थाली डेकोरेशन में अनुष्का को प्रथम स्थान,खुशी को द्वितीय स्थान एवं रागनी पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में सानिया सिद्दीकी को प्रथम स्थान,राधिका एवं महक को द्वितीय स्थान तथा आदित्य सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.बी. सिंह,नरेन्द्र कुमार, शिवम केशरवानी,अमित यादव,राजाराम,बालेन्द्र कुमार,मोहिनी,साधना मौर्या, अर्पिता मिश्रा आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Today Warta