देश

national

धनतेरस पर्व पर बाजारो में ग्राहकों की उमड़ी भारी भीड़,करोडो की हुई बिक्री

Saturday, October 22, 2022

/ by Today Warta













राकेश केशरी

खुश दिखे दुकानदार,जिले की सभी बाजारो में दिनभर रही जाम की स्थित

कौशाम्बी। धनतेरस पर्व पर जिले के बाजारों में ग्राहकों की जमकर भीड़ उमड़ी। हर कोई कुछ न कुछ खरीदता नजर आया। इलेक्ट्रिक झालर, बर्तन, गिफ्ट आइटम और परिधानों से संबंधित हर दुकान पर खरीदारों का तांता लगा रहा। बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी से कारोबारी भी खुश दिखे। भीड़भाड़ के चलते मुख्यालय मंझनपुर के मुख्य मार्गों पर पूरे दिन जाम की स्थिति भी बनी रही। गौरतलब हो कि शनिवार को धनतेरस को लेकर बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। इलेक्ट्रिक दुकानों से लेकर बाइक,कार शो रूमों में ग्राहक खरीदारी करने के लिए पहुंचे। जिले के मंझनपुर,सिराथू, भरवारी,करारी,सरायअकिल,मूरतगंज, अझुवा, मनौरी,देबीगंज आदि बाजारों में शनिवार को सुबह से ही रौनक दिखाई दी। रुई से लेकर कलेंडर तक की खूब बिक्री हुई। सरार्फा की दुकानो में भी भीड रही। धनतेरस को भुनाने के लिए दुकानदारों ने भी ग्राहकों की पसंद को देखते हुए सभी तैयारियां पहले से पूरी कर रखी थी। इलेक्ट्रिक झालरों से लेकर मिठाई, बाइकों व मिट्टी के दीपकों आदि की जमकर बिक्री हो रही है। सभी बाजारो में भीड़ के चलते जाम भी लगता रहा। 

----------------

गणेश-लक्ष्मी व खील-खिलौनों की जमकर हुई बिक्री

धनतेरस व दीपावली के चलते जिलें के विभिन्न बाजारों में फुटपाथों पर गणेश- लक्ष्मी की मूर्ति, खील व चीनी के खिलौनों की दुकानें,दुकानदारो द्वारा लगाई गई। विभिन्न डिजाइनों की मिट्टी व प्लास्टिक आॅफ पेरिस के गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। प्लास्टिक आॅफ पेरिस के मुकाबले मिट्टी की मूर्ति की कीमत ज्यादा है। मूर्तियां 50 से लेकर 1100 रुपये की मौजूद हैं। खील व चीनी के खिलौने 70 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। 

--------------------------

खूब बिके बाजार में छोटे से लेकर बड़े बर्तन 

जिले के विभिन्न बाजारो में धनतेरस पर्व पर ग्राहकों की अगुवानी के लिए सजी बर्तन की दुकानें अलग ही छठा बिखेरती नजर आईं। इसके साथ ही दुकानों में शनिवार की देर रात तक लोग बर्तन की खरीददारी करते रहे। वही दुकानदारो ने ग्राहको की ज्यादा भीड बढने पर मौके का जमकर फायदा भी उठाया।  

-------------------------------

झालरों व इलेक्ट्रानिक दीयों से जगमग होगी दीवाली

दीपावली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अपने घरों, दुकानों को झालरों से सजा रहे हैं। अधिकांश लोग स्वदेशी झालरों, इलेक्ट्रानिक दीयों को महत्व दे रहे हैं। इलेक्ट्रानिक दीयों के साथ मिट्टी के दीयों की भी खरीदारी हो रही है। दुकानदार रोहित कुमार ने बताया कि चाइना की झालरों से बाजार पट जाता था, लेकिन इस बार चाइना की झालरों की बाजार में बिक्री कम है। कुछ चाइना का सामान बाजार में मेड इन इंडिया के नाम से आया है। पिछले वर्ष चाइना का कुछ सामान दुकानदारों के पास है, जिनकी बिक्री हो रही है। अधिकांश लोग स्वदेशी झालरों को महत्व दे रहे हैं, हालांकि यह थोड़ी महंगी जरूर है। दुकानदार राजेश गुप्ता ने बताया कि घरों को सजाने के लिए कई तरह की झालरें और सजावट का सामान आया है, जिसकी लोग खरीदारी कर रहे हैं।

---------------------

लोगो को लुभाती रही,डिजाइन वाली गणेश-लक्ष्मी मूर्तिया 

इस बार दुकानों पर कई खास किस्म की मूर्तियां आई हैं। दुकानदारों के अनुसार चार से पांच साल में मूर्तियों का सांचा बदलता है। इस वर्ष नए सांचे में कई खास मूर्तियां आई हैं। धनतेरस पर्व पर मूर्तियों की दुकानें सज जाती हैं। मंझनपुर के दुकानदार परमेश केशरवानी का कहना है कि इस बार सांचा बदला है। इस बार नई-नई मूर्तियां बनी हैं। स्थानीय के साथ ही कोलकता की खास मूर्तियां आई हैं। जिसमें गणेश लक्ष्मी का सिघासन भी इस बार बहुत अच्छा बना है। तो कमल के फूल भी बदले हैं। पहले कुबेर की मूर्ति में कम कपड़े सजे आते थे, इस बार कुबेर की मूर्तियों में भी अच्छे परिधान आए हैं। दुकानदारों का कहना है कि बाजार पर लक्ष्मी मां की कृपा बरसेंगी और खूब खुशी से त्योहार मनेगा।

--------------------

धनतेरस पर लोगो ने की जमकर खरीददारी

नवरात्र पर बाजार के धीरे-धीरे चलने की गति दीपावली पर रफ्तार पकड चुकी है। धनतेरस पर्व पर बाजार में भारी रौनक देखने को मिली। दोपहिया व चार पहिया वाहनों के शोरूम पर बुकिग कराने को लेकर लोगों की भीड़ लग रही है। नवरात्र के बाद से आॅटो सेक्टर के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। बाइक शोरूम संचालक प्रकाश जयसवाल ने बताया कि दीपावली के दिन बाइक और स्कूटी खरीदने के लिए करीब 50 लोग बुकिग करा चुके हैं। बुकिग कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इलेक्ट्रानिक कारोबारी राजीव केशरवानी ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा अभी तक बाजार में वह तेजी देखने को नहीं मिल रही है। उम्मीद है कि लोग दीपावाली और शादी विवाह के लिए इलेक्ट्रानिक सामान खरीदने आएंगे। फ्रिज, वाशिग मशीन, एलसीडी समेत अन्य उपकरणों से दुकान सजी है। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'