राजेंद्र प्रसाद मिश्रा
बारा प्रयागराज । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत का प्रयागराज में 13 दिवसीय प्रवास पूरा हुआ और वह शनिवार को संगमनगरी से विदा हो गए। गौहनिया से सड़क मार्ग से होते हुए व एयरपोर्ट पहुँचे, यहाँ से वह इंदौर के लिए फ्लाइट से रवाना हुए। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तो प्रयागराज से विदा हो गए, लेकिन सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, भैयाजी जोशी, सहकार्यवाह अरुण कुमार, मुकुंद सीआर,मनमोहन वैद्य,कृष्ण गोपाल, रामदत्त चक्रधर अभी शहर में ही मौजूद हैं।वह यमुनापार के नैनी स्थित माधव ज्ञान केन्द्र में बैठक करेंगे। इन विशिष्टजनों की आयोजित होने वाली बैठक में शीर्ष पदाधिकारियों के आगामी प्रवास व आयोजनों की तैयारियों पर भी विचार किया जायेगा।इसमें तय किया जायेगा कि किन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जानी है। विशेष रूप से प्रशिक्षण शिविर और मार्च में होने वाली प्रतिनिधि सभा में उठने वाले मुद्दों और उनसे सम्बन्धित जुटाये जाने वाले आंकड़ों पर यह बैठक केंद्रित रहेगी। उल्लेखनीय है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में सभी अखिल भारतीय स्तर के पदाधिकारियों की 16 से 19 अक्टूबर तक प्रयागराज के गौहनिया स्थित वात्सल्य परिसर में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक हुई थी।इसमें शामिल होकर वे संगमनगरी से विदा हो चुके हैं। देश भर से जुटे क्षेत्र प्रचारक व प्रान्त प्रचारक भी संघ प्रमुख से मार्गदर्शन लेकर अपने-अपने क्षेत्र में जा चुके हैं। जल्द ही सभी अपने क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की कार्ययोजनाओं को मूर्त रूप देंगे।