देश

national

अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा कार्यालय पर मनायी महर्षि बाल्मीकि जयन्ती

Monday, October 10, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

ललितपुर। महर्षि बाल्मीकि जी की जयन्ती के अवसर पर अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सीताराम नाहर बाल्मीकि ने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सीताराम नाहर ने महर्षि वाल्मीकिजी के सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलने की बात कही। अन्य वक्ताओं में संजय सपेरा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकिजी ने देव युग में ही हमें शिक्षा का महत्व बतला दिया था जिस पर चल कर हम देश में अमन शांति ला सकते हैं। तदोपरांत प्रसाद का वितरण कर उपस्थित जनों ने एक दूसरे को महर्षि वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के जिलाध्यक्ष सीताराम नाहर वाल्मीकि, संजय सफेरा, भगवानदास, जयनारायण करौसिया, दिलीप नाहर, विजय सिंह, राहुल, परवेश नाहर, रामभरोसे करोसिया, कविता सफेरा, राखी नाहर, नंदनी वाल्मीकि, सोनिया बाल्मीकि आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'