देश

national

अनोखा प्रदर्शन : तेलंगाना में गुस्साए लोगों ने जेपी नड्डा की प्रतीकात्मक कब्र खोदी... *

Thursday, October 20, 2022

/ by Today Warta


  

तेलंगाना। तेलंगाना के नलगोंडा जिले में अज्ञात लोगों ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रतीकात्मक कब्र खोद दी। मांग पूरी कराने के लिए स्थानीय लोगों ने यह अजीबो-गरीब तरीका निकाला। कब्र पर हार फुल चढ़ाने के साथ ही जेपी नड्डा की तस्वीर के साथ एक पोस्टर लगाया गया है, जिस पर जिले के मुनुगोडे के चौतुप्पल क्षेत्र में क्षेत्रीय फ्लोराइड शमन और अनुसंधान केंद्र स्थापित नहीं करने की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है।इस बीच, BJP ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस सरकार से जेपी नड्डा के वादे के बारे में अनुरोध किया है। मुनुगोड़े में फ्लोराइड संस्थान की स्थापना की मांग को लेकर BJP ने कहा कि बार-बार अनुरोध के बाद भी राज्य की टीआरएस सरकार अंधी और बहरी हो गई है। BJP नेता एनवी सुभाष ने कहा कि चूंकि टीआरएस विफल रही है और उसके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए उन्होंने उपचुनाव से पहले यह मुद्दा उठाया है।  बता दें, नलगोंडा जिले में 1200 से अधिक बस्तियां फ्लोरोसिस की समस्या से जूझ रही हैं। इसलिए यहां बीमारी की रोकथाम के लिए क्षेत्रीय केंद्र की मांग लंबे समय से की जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'