संजय धर द्विवेदी
लालापुर/ प्रयागराज। 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में शिक्षालय निर्माण करा रहे संगठन पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा पावन महापर्व विजय दशमी पर गुजरात तथा नई दिल्ली के वरिष्ठ समाजसेवियों का भव्य स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट(हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने बताया कि तीर्थराज प्रयागराज के हड़िया के पास जैतापुर में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के गुजरात प्रदेश प्रमुख नागेंद्र प्रसाद पाण्डेय राजू, वरिष्ठ समाजसेवी जमुना प्रसाद पाण्डेय, विद्वान अधिवक्ता देवेंद्र, राहुल पाण्डेय तथा अयोध्या धाम स्थित सरयू अतिथि (निकट श्रीराम कथा पार्क) में संगठन के सचिव राकेश कुमार पाण्डेय आदि की उपस्थिति में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय की संरक्षिका श्रीमती सुधा भरद्वाज (अध्यक्षा मां कालका जी धर्मार्थ ट्रस्ट, नई दिल्ली), पण्डित दिनेश भरद्वाज (नई दिल्ली) तथा अयोध्या के अरुण राय व अजय उपाध्याय आदि को सर्टिफिकेट, विशेष सम्मान पट्टिका, संगठन की पत्रिका देकर सम्मानित किया गया।

Today Warta