देश

national

गर्ल्स एनजीओ गांव गांव जाकर साक्षरता दर बढ़ाने का प्रयास कर रही

Thursday, October 20, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। एजुकेट गर्ल्स एनजीओ गांव गांव में स्वयं सेवक बनाकर आनामंकित एवं शालात्यागी बच्चो को वापस स्कूलों से वापस जोड़ने के काम कर रही है।  एनजीओ द्वारा उन्नाव के विविध क्षेत्रों में 2017 से कार्य किया जा रहा है जिसने जो बालिकाएँ विद्यालय में पंजीकृत नहीं है या किसी कारण विद्यालय नहीं जा पा रही हैं उनको विद्यालय भेजने और पूरे भारत में बालिका साक्षरता दर बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। जिसकी जमीनी हकीकत परखने के लिए क्षेत्र के बीबीपुर में टीम ने अवलोकन किया। जिसमें विद्यालय के भौतिक परिवेश से लेकर शिक्षा की गुणवत्ता की हकीकत देखी।उन्होंने विद्यालय की सहराहना करते हुए विद्यालय की प्रधान शिक्षिका प्रगति चंदेल एवं समस्त स्टाफ़ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

विक्रम सोलंकी आपरेशन हेड ने बताया कि  बच्चों को शिक्षित करने के लिए गांव गांव मुहिम चलाई जा रही है।जिसमे गांवो के युवाओं का सहयोग लिया जा रहा है।जोकि ज्ञान का पिटारा के माध्यम से से शिक्षा प्रदान की जा रही है।इसी की हकीकत जानने बीबीपुर टीम आई है। इस अवसर पर बीईओ दिनेश सिंह, अनुपम सिंह ग्राम प्रधान,इंद्रमोहन सिंह ज़िला पंचायत सदस्य,प्रधान शिक्षिका प्रगति सिंह चंदेल, व स्वयं सेवक ज्योति सिंह,अंसिका सिंह आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'