देश

national

पत्नी की हत्या का आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Thursday, October 20, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। थाना मांखी पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया। बीते दिनो वादी बाबूलाल पुत्र झाम नि0 हिरुवाखेड़ा मजरा औझरपुर थाना सफीपुर द्वारा थाना मांखी पर लिखित तहरीरी सूचना दी गई कि वादी की पुत्री नीलम देवी की उसके पति दिनेश पासी 34 पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम जगाखेडा थाना माखी द्वारा अपने रिश्तेदारों रजनीश, संदीप, कुलदीप, प्रवीण पुत्रगण छत्रपाल, रजनीश की पत्नी, प्रवीण की पत्नी व छत्रपाल के उकसाने पर गला दबाकर हत्या कर दी गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मांखी पर मुकदमा बनाम उपरोक्त अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया है। जिसमे गुरुवार को थानाध्यक्ष रामआसरे चौधरी व उप निरीक्षण राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्त दिनेश पासी उपरोक्त को पावा चौराहे से गिरफ्तार किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'