मोहम्मद जमाल
उन्नाव। नाला निर्माण न होने से काशिफ़ अली सरायं के मोहल्ले वासी को गंदगी व जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि मोहल्ले में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है। इससे मोहल्ले वासी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार बाशिंदों ने यहां पर नाला निर्माण व सफाई अभियान चलाने की मांग की, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन के सिवा लोगों को कुछ नहीं मिला। बता दें कि शहर के मोहल्ला काशिफ़ अली सरायं में रेलवे क्रासिंग के आसपास का इलाका आता है। स्थिति यह है कि मोहल्ले में साल भर बारिश जैसे हालात बने रहते हैं। नाले का पानी खाली पड़े प्लाटों में भरता है। इससे मोहल्ले में गंदगी का आलम बना रहता है। स्थिति यह है कि सालों से प्लाटों में भरे गंदे पानी से बदबू उठने लगी है। कई बार मोहल्ले वासी ने यहां गली निर्माण की मांग की है।