संजय धर द्विवेदी
लालापुर प्रयागराज। लालापुर स्थित पीएचसी में तैनात 108 एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ के चलते बीच रास्ते में ही प्रसूता का प्रसव कराया गया । प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों पूर्णतया स्वस्थ हैं लालापुर थाना क्षेत्र के भटपुरा लालापुर गांव निवासी मनोज पत्नी मीना प्रसूता थी ।मंगलवार के दिन मीना देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने लालापुर स्थित पीएचसी में तैनात 108 एम्बुलेंस को सूचना दी ।और आशा सरोज पाण्डेय को दी सूचना मिलते ही एम्बुलेंस के ईएमटी शिवपुजान शुक्ला व पायलट आनंद प्रकाश त्रिपाठी एंबुलेंस लेकर पीड़िता के घर पहुंचे और उसे लादकर सीएचसी शंकरगढ़ के लिए निकले ।लेकिन शंकरगढ़ सीएसी लेजाते समय रास्ते में ही प्रसूता को असहनीय पीड़ा हुई तो लोहगरा हाइये रास्ते पर गाँव के सरोज पाण्डेय ने एम्बुलेंस को रुकवा कर किराने गाड़ी लगाने को कही उसके बाद प्रसव कराया गया । और एक सुन्दर पुत्री को जन्म हुआ दोनों जच्चा बच्चा को सीएचसी शंकरगढ़ में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों पूर्णतया स्वस्थ बताए गए हैं। एंबुलेंस के कर्मियों की सूझबूझ की चर्चा इन दिनों क्षेत्र में की जा रही है ।और परिजनों ने आभार प्रकट किया।