संजय धर द्विवेदी
कोविड-19 में सामाजिक जन जागरूकता का कीर्तिमान बना चुके हैं
लालापुर प्रयागराजl लालापुर प्रयागराज कोरोना काल में जब पूरी मानवता संकट में थी तब समाज से ही कई हाथ ऐसे भी थे जो जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़े इन्हीं में से एक है प्रयागराज जनपद के छोटे से कस्बे नैनी के गुरुनानक नगर मोहल्ले के रहने वाले सरदार पतविंदर सिंह जो बाल्यावस्था से ही लगातार लोगों के बीच सामाजिक जन जागरूकता एवं मदद कर एक कीर्तिमान बना चुके हैंl सरदार पतविंदर सिंह ने कोरोना काल संकट के दौरान में लगातार 275 दिन तक प्रवासियों को भोजन, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के अत्यंत गरीबों को राशन,मास्क,सेनीटाइजर बेड,ऑक्सीजन एवं रक्त की व्यवस्था विभिन्न माध्यमों से कराते रहेl सामाजिक जन जागरूकता का जज्बा सरदार पतविंदर सिंह के अंदर इस कदर कूट-कूट भरा है कि कोरोना कोविड-19 के दौरान जनपद में अन्य प्रदेशों से लौट रहे प्रवासियों को भोजन,गरीब बस्तियों में राशन, मास्क,सैनिटाइजर,ऑक्सीजन,बेड, दवा का लगातार व्यवस्था करते रहेl जन जागरूकता अभियान के तहत 275 दिनों तक लगातार करोना कोविड-19 के बचाव हेतु मास्क वितरण के साथ लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु अपील करते रहे सरदार पतविंदर सिंह गरीब लड़कियों की शादी,गरीबों का इलाज के लिए सरकार की योजना का लाभ जरूरत मंदों को मिले पूरी जानकारी देने में प्रयासरत रहते हैं समाज में यथासंभव मदद,जन कल्याण हेतु लगातार 24 घंटे निर्बल,असहाय लोगों की सेवा में पूरी लगन निष्ठा भाव से प्रयागराज नैनी गुरु नानक नगर मोहल्ले के निवासी सरदार पतविंदर सिंह लगे रहते हैंl