इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र
प्रधानाध्यापक की पिटाई से छात्र बेहोश होकर जमीन पर गिरा
प्रधानाध्यापक ने छात्र के पिता को दी हरिजन एक्ट में फ़साने की धमकी
मड़ावरा/ललितपुर। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, इस नाते उनके लिए कुछ ऐसे कर्तव्य निर्धारित हैं जिसका पालन करना अति आवश्यक है। शिक्षक/गुरु ईश्वर का दूसरा रूप माना गया है,वैदिक काल में विद्यार्थी गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण करते थे। वे सभी प्रकार से सफल होकर ही तथा गुरू दक्षिणा देकर गुरुकुल से लौटते थे उस समय विद्यार्थी वेद, पुराण और शास्त्र के अध्ययन के साथ मानव मूल्य के ज्ञान से परिपक्व हो जाते थे। लेकिन आज स्थिति कुछ अलग है, आज की शिक्षा प्रणाली में बच्चे गुरुकुल में शिक्षा अध्ययन न कर प्राथमिक, माध्यमिक, इन्टर कालेज और डिग्री कालेजों मे पढ़ने जाते है। शिक्षक का उत्तरदायित्व बनता है कि वे अपने विद्यार्थियों को उचित शिक्षा, मार्गदर्शन, प्रेरणा, सहनशीलता, व्यवहार में परिवर्तन और इससे कही अधिक अच्छा नागरिक बनाने, एवं उसके उज्ज्वल भविष्य मे अपना योगदान देते है।
एक आदर्श शिक्षक अच्छे और श्रेष्ठ गुणों से परिपूर्ण होता है। वह अपने समय का सदुपयोग करता है। जो शिक्षक समय का पालन करते है और योजना बनाकर विषय के अनुसार ज्ञान प्रदान करते है वही सही गुरु कहलाता है। विद्यार्थी उसे अत्यधिक पंसद करते है, समय बड़ा बलवान होता है।संसार में सबकुछ खो जाने के बाद लौटाया जा सकता है परन्तु समय जा कर पुनः वापस नहीं आता। शिक्षक को समय का पालन करना चाहिए ,समय अनुसार अपना पाठ्यक्रम पूर्ण करवाना चाहिए। अगर विद्यार्थी जीवन का एक भी क्षण व्यर्थ में बीत जाए तो जीवन पर्यन्त पछताना पड़ सकता है। लेकिन वर्तमान में कुछ ऐसे भी शिक्षक है जो छात्रों के साथ शिक्षण कार्य में तो लापरवाही कर ही रहे है साथ ही उनके साथ बेरहमी से पिटाई भी कर देते है।
प्राप्त जनाकारी के अनुसार जनपद के विकास खण्ड मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम पिसनारी के प्राथमिक विद्यालय में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार द्वारा कक्षा तीन के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे छात्र बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा आननफानन में इंचार्ज प्रधानाध्यापक छात्र को गॉव में ही उप स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज हेतु ले गए। मारपीट की जानकारी मिलते ही छात्र का पिता स्वास्थ्य केन्द्र पहुच गया,और अध्यापक से पिटाई के बारे में जानकारी करने लगा तो वह आगबबूला हो गया और पिता को डांटते हुए कहने लगा कि अगर कही पर शिकायत की तो वह उसे झूठे हरिजन एक्ट के मुकदमे फ़सा देगा। अध्यापक की धमकी से परेशान होकर पीड़ित पिता ने उपजिलाधिकारी मड़ावरा को शिकायती पत्र देकर शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही के साथ-साथ अपने अपने बच्चे के भविष्य की गुहार लगाई।
इनका कहना
छात्र के पिता द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि उसका नौ वर्षीय पुत्र प्राथमिक विद्यालय पिसनारी में कक्षा तीन का छात्र है। आज सुबह जब वह विद्यालय पहुचा तो इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। जब उसने मारपीट के बारे में बात की तो वह आगबबूला हो गया और झूठे हरिजन एक्ट में फ़साने की धमकी देने लगा, अभिवावक की शिकायत पर खण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर कल उक्त अध्यापक को कार्यालय उपस्थित होकर अपनी बात रखने के लिए बुलाया गया है। इसके बाद उक्त अध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
संजय कुमार पाण्डेय
उपजिलाधिकारी मड़ावरा
मामला संज्ञान में आया है अगर शिक्षक द्वारा वास्तविक छात्र की पिटाई की गई तो वह अशोभनीय है। जिसकी मेरे द्वारा गहन जांच की जाएगी अगर जांच में उक्त शिक्षक दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
नरेश कुमार रावत
खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा