मोहम्मद जमाल
उन्नाव |कैरियर कान्वेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज में फाइनल वर्ष की छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए एक नए प्रकोष्ठ "कैरियर एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लब" का गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ का मुख्य उद्देश्य नौकरी एवं अन्य प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्राओं के अच्छे परफॉर्मेंस हेतु उनके पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर कार्य करना है। जिसके लिये प्रत्येक सप्ताह इससे संबंधित कक्षाएं संचालित की जाएगी। जिसका पाठ्यक्रम प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा पहले ही तैयार कर लिया गया है। प्रकोष्ठ की कोऑर्डिनेटर अंग्रेजी विभाग की प्रवक्ता डॉ रितु सक्सेना को नियुक्त किया गया है,साथ ही डॉ. नीता श्रीवास्तव (प्रवक्ता अर्थशास्त्र) डॉ. विश्व ज्योत्सना सिंह (प्रवक्ता वनस्पति विज्ञान), सुश्री सानिया शेख एवं सुश्री साक्षी अग्रवाल (प्रवक्ता वाणिज्य विभाग) को सहायक सदस्य के रूप में नामित किया गया है। पर्सनालिटी डेवलपमेंट की कक्षाएं 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव का भी मानना है कि इस तरह से छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए किये जा रहे आयोजन, उनके बहुआयामी विकास में लाभदायक रहेगा। जिससे उन्हें नौकरी में साक्षात्कार के दौरान, उनमें आत्मविश्वास पैदा होगा।