मोहम्मद जमाल
उन्नाव। हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी में आज शहर उन्नाव के हिंदू मुस्लिम ने मिलकर जिला अस्पताल में पहुंच कर मरीजों को फल वितरण किए और उनकी बीमारी के लिए दुआ भी की आज भी उन्नाव में हिंदू मुस्लिम एकता बाकी है जिसका जीता जाता सुबूत देखने को मिला उन्नाव जिला अस्पताल में नबी की पैदाइश की खुशी में यहां पर हिंदू मुस्लिम ने मिलकर मरीजों में फल वितरण किए। इस मौके पर शहर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे कालू मोहम्मद उज़ैर खुर्शीद अहमद आर ओ कृष्णा शिवा मोहम्मद साकिब मोहम्मद जुबेर आदि लोग उपस्थित रहे।

Today Warta