विमल सिंह बांदाI नौबस्ता थानाक्षेत्र के युवक की बांदा के चिल्ला थानाक्षेत्र स्थित दतरौली गांव में चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात को चौबेपुर निवासी दो सगे भाइयों ने अपने मामा के घर पर अनजाम दिया। पुलिस ने हत्यारोपितों के मामा के घर के पीछे बने पशुबाड़े से मृतक का शव, आलाकत्ल चाकू, खून से सने कपड़े और ओमनी कार बरामद कर ली है। एक हत्यारोपित पुलिस के हाथ लगा है। जबकि दूसरा फरार बताया जा रहा है।
नौबस्ता थानाक्षेत्र के हसंपुरम स्थित मोहल्ला दयालपुरम निवासी रवींद्र पांडेय का (26) वर्षीय बेटा आशुतोष पांडेय अपनी ओमनी कार बुकिंग पर चलाता था। चौबेपुर निवासी सुरेश तिवारी के बेटे दीपक तिवारी और सुधीर तिवारी ने बुधवार को बांदा के लिए कार बुक की। कार दो दिन के लिए बुक की थी। दीपक और सुधीर कार बुक कर अपने मामा चिल्ला थानाक्षेत्र के दतरौली गांव निवासी प्रेम द्विवेदी उर्फ राजू के घर लाए थे। बुधवार रात दीपक और सुधीर के साथ ड्राइवर आशुतोष उनके मामा के घर रुका। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह कार की खरीद-फरोख्त को लेकर दीपक और सुधीर से आशुतोष का विवाद हुआ। दीपक और सुधीन ने गला रेतने के बाद पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी। शव मामा के घर के पिछवाड़े पशुबाड़े में झाड़ियों के बीच फेंक दिया। शुक्रवार शाम चिल्ला थाना पुलिस ने झाड़ियों से रक्तरंचित शव बरामद किया। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल से आलाकत्ल, हत्यारोपितों के खून से सने कपड़े और मृतक की ओमनी कार बरामद कर ली गई। कानपुर में नौबस्ता थानाक्षेत्र की पुलिस को मामले की सूचना दी गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।