देश

national

जमीन जोतकर अवैध कब्जा करने का आरोप

Saturday, October 15, 2022

/ by Today Warta



ललितपुर। जमीन पर दबंगों द्वारा किये गये जबरन अवैध कब्जे को हटावाने के लिए वृद्ध ने एक शिकायती पत्र संपूर्ण समाधान दिवस तालबेहट में उप जिलाधिकारी को सौंपा है। शिकायती पत्र में ग्राम कड़ेसराकलां निवासी प्रहलाद सिंह पुत्र स्व.रतन सिंह ने बताया कि गांव में उसकी भूमिधरी आराजी है। उक्त आराजी पर गांव के भूपेन्द्र सिंह व वीरेन्द्र सिंह के खेत से लगी हुयी है। पीडि़त ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा दबंगई और धनबल से जबरन उसकी जमीन को जोत दिया है। जब उक्त जुताई कर कब्जा की गयी जमीन छोड़े जाने की बात कही गयी तो उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुये झगड़ा करने पर आमादा हो गये। पीडि़त ने उप जिलाधिकारी से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'