ललितपुर। सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुरा निवासी महेंद्र सिंह रंजना इंटरप्राइजेज के संचालक ने आज कोतवाली पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि उसके साथ दो लोगों ने एंव तीसरा अज्ञात क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक शाखा राजघाट के कर्मचारी बताए जाता है। इन लोगों ने षड्यंत्र के तहत बड़े बडे सब्जबाग दिखाकर धोखाधड़ी करके 384000 रुपए की ठगी की है। बताया कि रुपया काफी मेहनत का है। इस घटना के बाद मीरा मानसिक संतुलन अब ठीक नहीं है एवं कोतवाली पुलिस से मेरी गुजारिश है कि इन लोगों से मेरा पैसा वापस लाया जाए, जिससे अपना हम अपना कारोबार आदि शुरू कर सकें। महेंद्र सिंह ने बताया है कि भारतीय स्टेट बैंक नीरा चालू खाता है। रंजना इंटरप्राइजेज फर्म के नाम से जिसका नंबर 3745931 682 इसमें से 30 अगस्त को मुझे जानकारी हुई मेरे खाते से 384000 भारतीय स्टेट बैंक शाखा राजघाट की अधिकारियों कर्मचारियों की साधना से सुनील नरवरिया ग्रुप निवासी राजघाट कॉलोनी एवं राजकुमार यादव आकांक्षा एंटरप्राइजेज राजगढ़ बिजौली निवासी के पास झांसी से गेहूं खरीद के संबंध में मुलाकात हुई थी। राजकुमार यादव झांसी से फॉर्चयूनर गाड़ी में आता था यहां की व्यापार के लिए आता था। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक नामी-गिरामी होटल में रुक कर खाना खाने जाता था। महेंद्र सिंह का आरोप है इन लोगों ने मेरे घर के चैक बुक संख्या से 819999 एवं 820005 चैक चौरी कर 3.84.000 की राशि फर्जी भर कर बैंक को विश्वास में लेकर मोहर बनवाकर फर्जी दस्तखत कर कर चेक पर ना मेरी हस्ताक्षर है। ना हीं मेरी फर्म की मुहर है। महेंद्र सिंह ने बताया है कि उक्त दोनों लोगों ने 22 अगस्त को दोपहर लगभग 12 बजे मुझे फोन करके बुलाया। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक नामी-गिरामी होटल में फिर उसके बाद वहां से गोविंद सागर डैम ले गए, यहां मेरा मोबाइल से बात करते-करते गोविंद सागर बांध साइफन के पास पुल से गिरा दिया। एक प्लानिंग के तहत इन दोनों लोगों ने बैंक की मदद से हमें तबाह कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 420, 406 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।