आलोक मिश्र
कौशाम्बी। परिवहन विभाग को ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को जिले के नेवादा विकास खण्ड इमली गांव स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रोड़ पर आने जाने वाले लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। बच्चे ने वाहन चालको से कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से हादसों में कमी आती है। बच्चों में इस तरह के कार्यक्रम से जागरूकता आती है और वह अपने अभिभावकों को भी सचेत करते रहते है। इस दौरान सड़क दुर्घटना, कारण और निदान विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने भाग लेकर अपने अनुभवों को साझा किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीप्रकाश शुक्ला,व प्रधानाचार्य मनीष त्रिपाठी आदि शिक्षक मौजूद रहे।