संजय धर द्विवेदी
लालापुर प्रयागराज ।जय जवान !जय किसान!! महात्मा गांधी और धरती के लाल लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर किसान पंचायत सलैया खुर्द लाल तारा प्रयागराज में आयोजित की गयी है। सभी क्षेत्रवासियो से अनुरोध है कि भारी से भारी संख्या में पहुंचे । किसान पंचायत के प्रमुख मुद्दे: 1-जमुनापार क्षेत्र में सरकारी और व्यक्तिगत जमीन पर भूमाफिया द्वारा हो रहे अवैध कब्जे से निजात दिलाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। 2-एनटीपीसी के द्वारा रोजगार देने व क्षेत्रीय विकास की बात कही गई थी लेकिन क्षेत्रीय लोगों को केवल प्रदूषण और जहरीली हवा मिल रही है । एन टी पी सी के वादा खिलाफी के विरुद्ध संघर्ष की रणनीति पर चर्चा।
3-जल जंगल जमीन को बचाने की मुहिम
4-प्रयागराज में बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों को चालू कराने लिए रणनीति बनायी जाएगी ।
5-समाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं सामाजिक कार्यकर्ताओं व नेताओं पर पुलिस और माफियाओं की मिलीभगत से झूठी और फर्जी केस लगाने की साजिश के खिलाफ संघर्ष
6-यमुनापार क्षेत्र में एक वर्ष हुए आंदोलनों की समीक्षा की जाएगी तथा इसमें किसानों को बिजली पानी सड़क बांध की व्यवस्था तथा माफियाओं प्रकृति के दोहन और शोषण करने वालों खिलाफ हुए आंदोलनों में अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है । समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय पर सत्याग्रह करने की रणनिती बनायी जाएगी ।