इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय दैलवारा ने किया आयोजन
176 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, नि:शुल्क दवाओं का किया वितरण
ललितपुर। 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित किये जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत "हर दिन हर घर आयुर्वेद" का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम करगन में अक्टूबर माह के प्रथम दिवस 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय दैलवारा के सौजन्य से आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.धीरेन्द्र बिजौरिया के संरक्षण में एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.धर्मेन्द्र मौर्या के नेतृत्व में नि:शुल्क आयुष कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान कैम्प में 176 मरीजों का उपचार आयुर्वेदिक पद्धति से किया गया तथा नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.धर्मेन्द्र मौर्या ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आये मरीजों व उनके तीमारदारों को अवगत कराया कि वर्तमान में मौसम बदल रहा है। इसलिए बदलते मौसम में सेहत का ख्याल रखना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम के साथ नियमित खानपान के साथ स्वच्छ जल का सेवन करना चाहिए। कैम्प प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डा.रोहित सिंह मारौत ने कहा कि मानव शरीर में होने वाले रोगों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक व यूनानी पद्धति से उपचार किया जाता है। आयुर्वेदिक पद्धति से लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय दैलवारा के सौजन्य से व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.धीरेन्द्र बिजौरिया के संरक्षण व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.धर्मेन्द्र मौर्या के नेतृत्व में मुख्यालय के समीपस्थ ग्रामीण इलाकों में आयुष चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प प्रभारी डा.रोहित सिंह मारौत ने आमजन से आयुष शिविरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान कैम्प प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डा.रोहित सिंह मारौत, स्टाफ नर्स दिव्या राजावत, देवव्रत मिश्रा, सहायक मैटर्न रूबी निरंजन, अरविन्द, अमर सिंह उपस्थित रहे। अंत में ग्राम प्रधान मानवेन्द्र सिंह यादव ने समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।