इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने महापुरुषों की निभाई भूमिका
सिद्धिसागर एकेडमी में हुआ द्वि-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
ललितपुर। गांधी जयंती के अवसर पर सिद्वि सागर एकेडमी में द्वि-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में एकेडमी की डायरेक्टर रीता जैन ने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री पं.लाल बहादुर के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस प्रतियोगिता में एकेडमी के छात्र छात्राओं ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया। सभी बच्चे विभिन्न वेश भूषा धारण किए हुए नजर रहे थे। जहां अधिकांश छात्र गांधीजी, जवाहर लाल नेहरू, चन्द्रशेखर आजाद, शहीद भगतसिंह, सुभाषचंन्द्र बोस, पुलिस मैन, आर्मी मैन, किसान आदि बनकर आये थे तो छात्रायें झांसी की रानी, रानी जोधाबाई, रानी अहिल्या बाई होल्कर, राधा, शिक्षिका, परी आदि का रूप धारण करके आई थीं। कई विद्यार्थियों ने अपनी फैंसी ड्रैस द्वारा अच्छे -अच्छे संदेश भी दिये। इन्होंने बेटी बचाओ, पालिथीन मुक्त भारत-स्वस्थ भारत, जल संरक्षण, वृक्ष बचाओ, स्वच्छता ही सेवा, भू्रण हत्या, समय का महत्व, शिक्षा का महत्व, प्रदूषण मुक्त भारत आदि विषयों से सम्बन्धित वेषभूषा एवं कटआउट पहनकर अपनी सफल प्रस्तुतियां दी। कक्षा एक के पर्व ने चीते की ड्रेस पहनकर सबको कूनो पार्क की सैर कराई। प्री प्राइंमरी के नन्हे कलाकारों ने भी अपनी तोतली भाषा में विभिन्न रूप प्रस्तुत करके सबको खूब आनन्दित किया। गांधी जयंती के दो दिवसीय आयोजन की अगली श्रंृखला के रूप में 2 अक्टूबर को सीनियर कक्षाओं के लिए भारत को जानो नामक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एकेडमी के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान रहा। अंत मे सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को बिस्किट्स वितरित किये गये। राष्ट्रगान एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।