इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
ललितपुर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर समाज कल्याण निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं देहाती ग्रामोत्थान विकास समिति द्वारा संचालित पंडित दीन दयाल उपाध्याय वृद्धजन आश्रम ललितपुर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य, विशिष्ट अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी, न्यूज 18 अभय श्रीमाली पत्रकार, संचालन समिति सदस्य लायंस मनमोहन जडिय़ा मौजूद रहे। जबकि अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण ने की। संचालन समिति सदस्य दानवीर सिंह, सुलह अधिकारी प्रभाकर शर्मा, डा.पूरन सिंह निरंजन एवं लखन लाल के संचालन में संपन्न हुआ। वृद्धजन दिवस पर सभी आश्रम के वृद्धजनों को फलाहार, गर्म कपड़े, माला पहनाकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है यह हमारे घर परिवार की धरोहर है जिसे हम सभी को सजोकर रखना होगा। अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा ही परमधर्म हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी सौभाग्य शाली है जो हम उनकी सेवा कर पा रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी ने कहा कि हम शासन की मंशा के अनुरूप बृद्धजनों की सेवा सदैव करते रहेंगे। मनमोहन जडिय़ा ने कहा कि वृद्धजन जिस परिवार में होते है वह स्वर्ग के समान होता हैं। अभय श्रीमाली पत्रकार ने कहा कि बृद्धजनो की सेवा का अवसर हमारे पुण्य कर्मो का फल हैं। डा.पूरन सिंह निरंजन ने कहा कि जीवित में हम अपने बुजुर्गो की सेवा करके सच्चा श्राद्ध करते हैं। इस अवसर पर तुलसी राम पाल समाजसेवी, ललित शर्मा, रेशमा खातून, मनोज रावत, चंद्रप्रकाश राय, उर्मिला सहित वृद्धजन उपस्थित रहें। अंत में सभी का आभार मैनेजर दामोदर शर्मा ने जताया।