इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत बंदरगुढ़ा में हुआ आयोजन
ललितपुर। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत रिवट रैचिंग कार्यक्रम के तहत सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एवं निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश रायकवार (हरपुरा) के द्वारा कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद के निर्देशानुसार बन्दरगुढ़ा स्थित बेतवा नदी में 2 लाख 10 हजार मत्स्य बीज को छोड़ा गया। कार्यक्रम में मत्स्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित निषाद पार्टी के उपाध्यक्ष शंकरलाल रायकवार, महासचिव पीयूष रायकवार, द्वारका प्रसाद जाखलौन, मत्स्य ठेकेदार काशीराम, मत्स्य बीज उत्पादक आनंद पटेल आदि मौजूद रहे। इस दौरान निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने समाज के व्यक्तियों को सुझाव देते हुये कहा कि जिला में निवासित सजातीय बंधुओं के मत्स्य रोजगार को बढ़ावा दें और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करें।