देश

national

दुनियाभर में ड्रोन हमलों का खतरा बढ़ा : जयशंकर

Saturday, October 29, 2022

/ by Today Warta



आतंकियों ने इंटरनेट को हथियार बनाया, इससे प्रोपेगैंडा फैला रहे

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की काउंटर टेररिज्म कमेटी की स्पेशल मीटिंग का आज दूसरा दिन है। मुंबई के बाद कमेटी की मीटिंग दिल्ली में हुई। इस मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तकनीक के जरिए आतंकी हमलों को अंजाम दिए जाने की चेतावनी दी। जयशंकर ने कहा कि कम लागत और आसानी से मिलने की वजह से दुनियाभर में ड्रोन हमलों का खतरा बढ़ गया है। विदेश मंत्री ने कहा- आतंकवादी समूह इंटरनेट का इस्तेमाल समाज को अस्थिर करने के लिए कर रहे हैं। उनके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी कट्टरता और षड्यंत्र फैलाने का टूलकिट बन गए हैं। टेक्नोलॉजी की आसानी से उपलब्धता ने आतंकियों की क्षमताएं बढ़ा दी हैं। इसके जरिए वे आसानी से कहीं भी हमला कर सकते हैं। 

एशिया और अफ्रीका में आतंकवाद का खतरा सबसे ज्यादा

जयशंकर ने कहा कि इस बैठक से ये साबित होता है कि काउंटर टेररिज्म सुरक्षा परिषद की प्राथमिकता बन गया है। उन्होंने कहा- दिल्ली में हो रही इस बैठक में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों की उपस्थिति ये बताती है कि वठरउ के सदस्य और स्टेकहोल्डर्स आतंकवाद को खत्म करना चाहते हैं। बावजूद इसके आतंकवाद का खतरा बढ़ रहा है। वठरउ की 1267 समिति के मुताबिक, आतंकवाद का सबसे ज्यादा खतरा एशिया और अफ्रीका में है। भारत आतंकवाद से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड में आधा मिलियन डॉलर, यानी करीब 4 करोड़ रुपए की मदद देगा।

दूसरे दिन बैठक के 3 एजेंडे

आज हुई मीटिंग में आतंकवादी हमले में इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल, फंड रेज के लिए भुगतान की नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल और ड्रोन जैसे मानव रहित एयर डिवाइस से निपटने को लेकर चर्चा हुई।

क्या है संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और इसके कितने मेंबर हैं?

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, यानी वठरउ पर अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने और संयुक्त राष्ट्र चार्टर में किसी भी बदलाव को मंजूरी देने की जिम्मेदारी है। इसके पांच स्थायी मेंबर हैं। इनमें अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन हैं। इसके साथ ही हर दो साल के लिए 10 अस्थायी मेंबर्स को भी चुना जाता है। भारत, ब्राजील, अल्बानिया, गैबॉन, घाना, आयरलैंड, केन्या, मैक्सिको, नॉर्वे, वअए अभी वठरउ के अस्थायी मेंबर हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की काउंटर टेररिज्म कमेटी की पहली बैठक 28 अक्टूबर को मुंबई के ताज होटल में हुई थी। बैठक में भारत ने दुनिया के सामने मुंबई में हुए 26/11 हमले में पाकिस्तानी आतंकी साजिद मीर का आॅडियो प्ले किया, जिसमें वह फोन पर आतंकियों से कह रहा है- जहां भी मूवमेंट दिखे, जहां भी लोग हों वहां फायर ठोको।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'