मोहम्मद जमाल
उन्नाव। ठेकेदार हरे पेड़ों की कटान कराने में जुटे हैं। बीती देर रात सीओ ने आम के हरे पेड़ों की कटान की सूचना पर छापेमारी की। यहां आधा सैकड़ा से अधिक हरे आम के पेड़ कटे मिले। छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर लकड़ी माफिया मौके से भाग निकले। मामला हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा गांव का है। बीती रात 11 बजे ग्रामीणों की सूचना पर सीओ राज कुमार शुक्ला व इंस्पेक्टर राजेश सिंह पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। यहां गांव के बाहर विशाल की आम की बाग है। जहां हरे पेड़ों की कटान की जा रही है। पुलिस के पहुंचते ही अंधेरे का फायदा उठाकर लकड़ी ठेकेदार व मजदूर फरार हो गए। बताया कि रात को ही वन अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी। रेंजर राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लकड़ी कटान पकड़ी गई है। सूचना मिली थी। रात को ही मौके पर फारेस्टर व वन कर्मियों को भेजा गया है। कार्रवाई की जा रही है।