मोहम्मद जमाल
उन्नावI भारतीय किसान मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में संगठन मंत्री अंकित शुक्ला के द्वारा एक अद्भुत पहल रोशनी के पर्व दीवाली पर घरों की साफ-सफाई के साथ ही हर कोई अपने-अपने तरीके से आकर्षक सजावट भी करता है इसमें घर के आंगन, बाहर रंगोली और दीपों से सजावट भी देखते ही अगर आप दीपावली के त्योहार को खास बनाना चाहते हैं तो आइए इस बार भारतीय किसान मंच आप सबके लिए गाय के गोबर के बुरादे से रंगोली बनाकर मनाई जाए इसका मौका देता है सेल्फी विद रंगोली कांटेस्ट में भाग लेकर आप आकर्षक उपहार भी जीत सकते हैं दीपावली पर घरों में महीने भर पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं हर कोई इस दिन को यादगार बनाने में लगा रहता है ऐसे में अंकित शुक्ला की ओर से उन्नाव के साथ ही गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, आजमगढ़, बलिया, मऊ, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, पाठकों के लिए सेल्फी विद रंगोली कांटेस्ट का आयोजन किया गया है इसमें आप अपने घर के आंगन और बाहर रंगों और दीपों से गाय के गोबर से निर्मित रंगोली बनाकर भाग ले सकते हैं इसमें आपके द्वारा भेजी गई तस्वीरI
रंगोली के साथ 24 अक्टूबर तक भेज सकेंगे सेल्फी
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपको रंगोली के साथ अपनी सेल्फी लेकर उसे भेजनी होगी सेल्फी भेजने के साथ अपना नाम, पता मोबाइल नंबर और शहर का नाम लिख कर अंकित शुक्ला के व्हाट्सएप नंबर 6393356055 पर 24 अक्टूबर तक भेज सकते हैंI